ETV Bharat / state

योगी सरकार लव जिहाद जैसे सख्त कानून बनाने में माहिरः नंद गोपाल - कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल बोले, योगी सरकार सख्त कानून बनाने में माहिर

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बुधवार को कौशांबी पहुंचे. यहां उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार लव जिहाद जैसे सख्त कानून बनाने में माहिर है.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 3:59 PM IST

कौशांबीः उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी दो दिवसीय दौरे के तहत बुधवार को कौशांबी पहुंचे. यहां उन्होंने व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याएं जानीं. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में लव जिहाद कानून बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार ऐसे सख्त कानून बनाने में माहिर है.

व्यापारियों की जानी समस्या
नागरिक उड्डयन विभाग के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बुधवार को कौशाम्बी जिले के दौरे पर पहुंचे. कैबिनेट मंत्री मंझनपुर पहुंचकर व्यपारियों से मिले और उनकी समस्याओं पर बात की. वह कई व्यापारियों के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की. इसके साथ ही वह सिराथू, अझुआ, भरवारी, मूरतगंज पहुंचकर वहां के व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे.

किसी को शोषण का अधिकार नहीं
कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान लव जिहाद कानून बिल पास करने के सवाल पर कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ऐसे सख्त से सख्त कानून बनाने में माहिर है. किसी भी व्यक्ति को किसी के साथ शोषण करने का कोई अधिकार नहीं है. इसके साथ ही किसी का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है. ऐसे लोगों से निपटने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में एंटी भू माफिया, भू माफिया व अन्य माफिया अंडर ग्राउंड हो रहे हैं. उनकी काली कमाई से बने महलों को ध्वस्त किया जा रहा है. इससे विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं. विपक्षियों के पास अब कोई मुद्दा नहीं है तो वह सरकार को लव जिहाद के मामले में घेरने की कोशिश में लगे हैं.

योगी सरकार बनवा रही हवाई अड्डे
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अयोध्या के हवाई अड्डे को भगवान श्री राम के नाम से बनाए जाने के कैबिनेट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अयोध्या भगवान श्री राम की जन्मभूमि है. ऐसे में अयोध्या के एयरपोर्ट को भगवान श्री राम के नाम से बनाया जाना बेहद जरूरी था. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के चारों तरफ छोटे बड़े जिलों में हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है. यह एयरपोर्ट देश एवं प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

कौशांबीः उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी दो दिवसीय दौरे के तहत बुधवार को कौशांबी पहुंचे. यहां उन्होंने व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याएं जानीं. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में लव जिहाद कानून बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार ऐसे सख्त कानून बनाने में माहिर है.

व्यापारियों की जानी समस्या
नागरिक उड्डयन विभाग के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बुधवार को कौशाम्बी जिले के दौरे पर पहुंचे. कैबिनेट मंत्री मंझनपुर पहुंचकर व्यपारियों से मिले और उनकी समस्याओं पर बात की. वह कई व्यापारियों के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की. इसके साथ ही वह सिराथू, अझुआ, भरवारी, मूरतगंज पहुंचकर वहां के व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे.

किसी को शोषण का अधिकार नहीं
कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान लव जिहाद कानून बिल पास करने के सवाल पर कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ऐसे सख्त से सख्त कानून बनाने में माहिर है. किसी भी व्यक्ति को किसी के साथ शोषण करने का कोई अधिकार नहीं है. इसके साथ ही किसी का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है. ऐसे लोगों से निपटने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में एंटी भू माफिया, भू माफिया व अन्य माफिया अंडर ग्राउंड हो रहे हैं. उनकी काली कमाई से बने महलों को ध्वस्त किया जा रहा है. इससे विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं. विपक्षियों के पास अब कोई मुद्दा नहीं है तो वह सरकार को लव जिहाद के मामले में घेरने की कोशिश में लगे हैं.

योगी सरकार बनवा रही हवाई अड्डे
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अयोध्या के हवाई अड्डे को भगवान श्री राम के नाम से बनाए जाने के कैबिनेट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अयोध्या भगवान श्री राम की जन्मभूमि है. ऐसे में अयोध्या के एयरपोर्ट को भगवान श्री राम के नाम से बनाया जाना बेहद जरूरी था. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के चारों तरफ छोटे बड़े जिलों में हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है. यह एयरपोर्ट देश एवं प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.