कौशाम्बीः ज़िले में घर के बाहर सो रहे एक मज़दूर की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्याकांड से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीण ने शव प्रयागराज - चित्रकूट मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. परिजनों की मांग थी कि हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार करें और परिवार की आर्थिक सहायता की जाए. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया.
कोखराज़ थाना क्षेत्र के बिसरा गांव का देवराज (40) घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था. सुबह जब पत्नी देवराज को उठाने गई तो उसके होश उड़ गए. अज्ञात बदमाशों ने देवराज की गला रेत कर हत्या कर दी थी.
पूरा बिस्तर खून से सना था. यह नजारा देखकर पत्नी के मुंह से चीख निकल पड़ी. चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी दौड़कर पहुंच गए. मौके पर भीड़ लग गई. पुलिस को हत्या की सूचना दे दी गई.सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः कुशीनगर: CRPF जवान दीपेंद्र दुबे का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
इससे ग्रामीण खासे आक्रोशित नजर आए. पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. मांग की गई कि मृतक घर का कमाने वाला अकेला सदस्य था. उसके तीन मासूम बच्चे हैं. उनकी परवरिश अब कौन करेगा. इस कारण सरकार इस परिवार को आर्थिक सहायता दे. सीओ सिराथु ने परिजनों और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया लेकिन वह नही माने और डटे रहे.
सीओ सिराथू ने मौके पर परिवार को अंतिम संस्कार के लिए पांच हज़ार की आर्थिक मदद की साथ ही सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही सीओ ने पूरे मामले का जल्द से जल्द खुलासा करके आरोपी की गिरफ्तारी करने का भी आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन माने और करीब दो घंटे बाद जाम हटा लिया.