कौशांबी: जिला मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर जमीन की रजिस्ट्री कराने आए एक व्यक्ति के साथ महिलाओं ने मारपीट करके हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने पहुंचने का फरमान सुनाकर चली गई. लोगों के बीच-बचाव के बाद औरतें उसे लेकर एसपी ऑफिस पहुंची और अपर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई. अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक लापरवाही करने वाले दारोगा के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर हंगामा
मामला जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित रजिस्ट्री दफ्तर का है, जहां रजिस्ट्री दफ्तर पर मंझनपुर तहसील के गौहनी गांव के ज्ञान सिंह अपनी जमीन की रजिस्ट्री करने आए थे. ज्ञान सिंह के दो पुत्र भी हैं. जानकरी के मुताबिक ज्ञान सिंह अपनी पैतृक संपत्ति अपने पुत्रों को न देकर गांव के ही भाइयन नाम के एक व्यक्ति को बेच रहे थे. जमीन की रजिस्ट्री होने की सूचना जब दोनों पुत्र को हुई तो वो अपनी पत्नियों के साथ मंझनपुर स्थित रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गए. जहां ज्ञान सिंह की बहू रूपा और रीना ने जमकर हंगामा काटा. उन्होंने ससुर ज्ञान सिंह और भाइयन की जमकर पिटाई की. ज्ञान सिंह तो किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग खड़े हुए, लेकिन महिलाएं भाइयन को पकड़कर एसपी ऑफिस पहुंची.
इस पूरे ड्रामे के दौरान मंझनपुर थाने के सिपाही और दारोगा भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने औरतों से भाइयन को छुड़वाना उचित नहीं समझा. उल्टे दारोगा औरतों को ही भाइयन को थाने लेकर आने का फरमान सुनाकर कर चले गए. इस हाई वोल्टेज ड्रामा की सूचना जैसे ही अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर को हुई तो उन्होंने इस पूरे मामले पर मंझनपुर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के निर्देश के बाद मंझनपुर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया. थाने में दोनों तरफ से तहरीर दी गई हैं. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने भेजा गया है. वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दरोगा द्वारा की गई लापरवाही के मामले में जांच कर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.