कौशांबी : जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के किंगनगर निवासी एक महिला ने प्रेमी के साथ जाने के लिए अपने ही बच्चे का अपहरण कर लिया. 14 सितंबर को किंगनगर निवासी दंपति शालू और जगदीश अपने 3 साल के बच्चे शाहिल के साथ मंझनपुर गए थे. मंझनपुर पहुंचकर महिला ने अपने मासूम बच्चे के अपहरण करने की साजिश रची. जब शालू का पति जगदीश अपनी मां की पेंशन पता करने बैंक गया, तो उसने बहराइच जिले के रहने वाले अपने प्रेमी देवी प्रसाद को फोन करके बच्चे का अपहरण करवा दिया.
कुछ समय बाद महिला का पति जगदीश जब वापस लौटा, तो लोगो की भीड़ के बीच में उसकी पत्नी शालू चीख-पुकार रही थी. जगदीश के पूछने पर उसकी पत्नी ने बताया कि, वह बच्चे को खेलता छोड़कर बाथरूम गई थी. जब वापस लौटी, तो बच्चा नहीं मिला. घटना के बाद दंपति ने बच्चे के गुम होने की तहरीर मंझनपुर थाने में थी. दंपति की तहरीर के बाद पुलिस हरकत में आई और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. काफी खोजबीन के बाद भी पुलिस को बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा. बाद में जगदीश ने अपनी पत्नी पर शक जताया, तो पुलिस ने दोनों के नंबर सर्विलांस पर लगा दिए.
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से 2 दिन में ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया, कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर एसओजी और मंझनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने समदा चौराहे के पास से प्रेमी देवी प्रसाद और गुम हुए बच्चे को बरामद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल किया है. इससे पहले भी वह इस प्रकार की साजिश करके अपने प्रेमी से मिलने बहराइच गई थी. महिला अपने प्रेमी के पास कई दिनों तक रुकती थी. बाद में अपने पति को अपहरण की झूठी कहानी बता देती थी. आरोपी महिला का इस बार बच्चे का अपहरण कराकर प्रेमी के साथ जाना चाहती थी. आरोपी महिला शालू और उसके प्रेमी देवी प्रसाद को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.
प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में हुई थी महिला की जान-पहचान
बहराइच जिले के निवासी देवी प्रसाद और शालू की मुलाकात प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पातल में हुई थी. अस्पताल में शालू और देवी प्रसाद किसी मरीज की तीमारदारी में आए थे. एसआरएन अस्पातल में दोनों के बीच हुए प्रेम प्रसंग के बाद देवी प्रसाद झाड़-फूंक के बहाने करारी स्थित अपनी प्रेमिका के घर आने-जाने लगा. जब महिला के पति को शक हुआ, तो उसने देवी प्रसाद को घर आने से मना कर दिया. जिसके बाद शालू ने प्रेमी से मिलने बहराइच जाने लगी.