कौशांबी: एक निजी अस्पताल से लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. अस्पताल में एक महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती किया गया था. ऑपरेशन से हुई डिलीवरी के बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत के बाद उसे एम्बुलेंस से दूसरे अस्पताल भेज दिया गया. इस बीच मौके का फायदा उठाकर अस्पताल के कर्मचारी अस्पताल में ताला लगाकर भाग गए. महिला के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के कस्बा मंझनपुर में स्थित एक निजी अस्पताल की है. फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के अहमदपुर कुसुम्भा के रहने वाले लवकुश मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. रविवार सुबह लवकुश ने पत्नी आशा देवी को डिलीवरी के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के लोगों ने पहले नार्मल डिलीवरी करवाने का आश्वासन दिया था और बाद में ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई, जब महिला के परिजनों ने इसकी शिकायत अस्पताल के डॉक्टरों से की तो उन्होंने उसे नार्मल बताया. आरोप है कि कुछ देर बाद जब महिला की हालत और गंभीर हो गई तो अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे एक इंजेक्शन लगाया. महिला को इंजेक्शन लगाते ही हालत और गंभीर हो गई, जिससे महिला की अस्पताल में ही मौत हो गई.
महिला की मौत के बाद भेजा दूसरे निजी अस्पताल
परिजनों की मानें तो अस्पताल के लोगों ने महिला की मौत हो जाने के बाद उसे इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेज दिया. इस दौरान अस्पताल के लोगों ने एम्बुलेंस की व्यवस्था भी खुद की, लेकिन दूसरे अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला आशा देवी के परिजनों के मुताबिक, मौत के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने जबरन उसे दूसरे अस्पताल भेज दिया और इस दौरान मौके का फायदा उठाकर अस्पताल कर्मचारी अस्पताल में ताला लगाकर फरार हो गए. अस्पताल कर्मचारियों पर लगे आरोपों के बारे में उनका पक्ष जानने जब ईटीवी भारत की टीम वहां पहुंची तो अस्पताल में ताला लगा मिला.
इसे भी पढ़ें:गंगा स्नान करने जा रहे बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 21 लोग घायल
पुलिस कर रही छानबीन
परिजन महिला का शव लेकर मंझनपुर थाने पहुंचे, वहां पर उन्होंने अस्पताल संचालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं, पुलिस ने भी महिला के पति लवकुश से तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.