कौशांबी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया है. उन्होंने देशवासियों से जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की बात कही है. कौशांबी के लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन करेंगे. इसका उदाहरण एक दिन पहले ही देखने को मिला. दरअसल कौशांबी जिले में दो बेटियों की शादी 22 मार्च को थी, लेकिन दोनों पक्षों ने आपसी रजामंदी के साथ यह शादी 21 मार्च को ही कर ली.
एक दिन पहले ही बारात बुलाकर दोनों बेटियों की धूमधाम से शादी की गई. लोगों ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत करते हैं, जिससे देश इस महामारी की चपेट में आने से बच सके. सिराथू तहसील के दारानगर के रहने वाले कमर अली के दो बेटों की शादी मंजनतू कस्बे के दो अलग-अलग घरों में तय थी.
ये भी पढ़ें- कनिका के खिलाफ एफआईआर में एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव का जिक्र, उठे कई सवाल
कमल अली के बड़े बेटे असगर अली की शादी मंझनपुर के रहने वाले निसार अहमद की बेटी रहनुमा के साथ 22 मार्च को होनी थी. जनता कर्फ्यू के चलते दोनों परिवार ने आपसी सहमति से एक दिन पहले ही 21 मार्च को शादी करना तय किया.
दुल्हन के चाचा मोहम्मद रईस के मुताबिक जनता कर्फ्यू का स्वागत करते हुए इन लोगों ने 22 मार्च की जगह 21 मार्च को ही शादी करने का फैसला किया. इसी के तहत आज शादी की गई.