ETV Bharat / state

बच्चा चोरी करने के शक में युवक की पिटाई - बच्चा चोरी

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में बच्चा चोरी करने के शक में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि युवक बाइक लेकर पहुंचा और बच्चे को चुरा कर ले जाने का प्रयास कर रहा था. तभी कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है.

villagers beat young man for theft of child in kaushambi
बच्चा चोरी करने के शक में युवक की पिटाई.
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 4:38 PM IST

कौशाम्बी : जिले में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को पीटने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ कर थाने ले गई. तभी किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

क्या है पूरा मामला

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर साना गांव की है, जहां बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक बाइक लेकर पहुंचा और बच्चे को चुरा कर ले जाने का प्रयास कर रहा था. तभी कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई करने लगे. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर पीटा. तभी वहां खड़े किसी शख्स ने इस पूरे मामले की सूचना कोखराज थाने की पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची कोखराज थाने की पुलिस ने जब आरोपी युवक को अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगी, तभी ग्रामीण पुलिस से झड़प करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने किसी प्रकार युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई. इस दौरान वहां खड़े किसी शख्स ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

कोखराज थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी करने के शक पर एक युवक की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आ गई है. बताया जा रहा है कि युवक मंदबुद्धि का है. इस पूरे मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है. जो भी सत्यता पाई जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

- अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक

कौशाम्बी : जिले में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को पीटने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ कर थाने ले गई. तभी किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

क्या है पूरा मामला

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर साना गांव की है, जहां बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक बाइक लेकर पहुंचा और बच्चे को चुरा कर ले जाने का प्रयास कर रहा था. तभी कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई करने लगे. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर पीटा. तभी वहां खड़े किसी शख्स ने इस पूरे मामले की सूचना कोखराज थाने की पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची कोखराज थाने की पुलिस ने जब आरोपी युवक को अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगी, तभी ग्रामीण पुलिस से झड़प करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने किसी प्रकार युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई. इस दौरान वहां खड़े किसी शख्स ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

कोखराज थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी करने के शक पर एक युवक की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आ गई है. बताया जा रहा है कि युवक मंदबुद्धि का है. इस पूरे मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है. जो भी सत्यता पाई जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

- अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.