ETV Bharat / state

सपा के प्राथमिक सदस्यता से विजमा दिवाकर ने दिया इस्तीफा, भाजपा खेमे में मची हलचल

जनपद में सियासत उस समय गर्म हो गई जब सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाली विजमा दिवाकर ने सपा की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वह भाजपा का दामन थाम सकती है.

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 9:21 PM IST

Etv Bharat
विजमा दिवाकर ने दिया इस्तीफा

कौशांबी: जनपद में सियासत उस समय गर्म हो गई जब सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाली विजमा दिवाकर ने सपा की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वह भाजपा का दामन थाम सकती है. विजमा के इस्तीफे से भाजपा से मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा पार्टी के अंदर खलबली मच गई है.
जिले में 4 जुलाई 2021 को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी की तरफ से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी कल्पना सोनकर और सपा से विजमा दिवाकर ने चुनाव लड़ा. जहां भाजपा को 14 और सपा को 12 वोट मिले. इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी कल्पना सोनकर सपा की विजमा देवी को दो मतों से हराकर जिला पंचायत की मुखिया बनी थीं.

जैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ वैसे ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की कवायत शुरू होगी. जिला पंचायत सदस्यों ने होटल में गुपचुप तरीके से तीन मीटिंग भी किया, जिसके बाद से मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा. शुक्रवार को विजमा दिवाकर और उनके पति उमेश दिवाकर ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है.

इसे भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर सीएम ने महिलाओं को दिया निशुल्क बस सेवा का तोहफा

वहीं, जैसे ही सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी जिला पंचायत सदस्य विजमा दिवाकर और उनके पति उमेश दिवाकर ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया, वैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर सियासत और गर्म हो गई. कयास लगाए जा रहे हैं, कि विजमा दिवाकर जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकती है. इसके साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ वह जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है.

विजमा दिवाकर
विजमा दिवाकर
मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर की कार्यप्रणाली से जिला पंचायत के सदस्य काफी नाराज चल रहे हैं. पिछले दिनों जिला पंचायत कि सदन की बैठक में सदस्यों ने उनके कार्यप्रणाली को लेकर हंगामा भी किया था. वहीं, सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी बिजमा दिवाकर के इस्तीफा देने के बाद से सदस्यों को दोबारा अपना अध्यक्ष चुनने का मौका मिल सकता है. समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाली विजमा दिवाकर समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रभारी इंद्रजीत सरोज की बेहद करीबी मानी जाती है. एक और जहां समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है, वहीं, इस सदस्यता अभियान के प्रयागराज प्रभारी इंद्रजीत सरोज की करीबी बिजमा दिवाकर के इस्तीफे के बाद से सपा में भी खलबली मच गई है. सूत्रों के अनुसार सपा के अंदर भी लोग अब इंद्रजीत सरोज पर आरोप और प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबी: जनपद में सियासत उस समय गर्म हो गई जब सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाली विजमा दिवाकर ने सपा की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वह भाजपा का दामन थाम सकती है. विजमा के इस्तीफे से भाजपा से मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा पार्टी के अंदर खलबली मच गई है.
जिले में 4 जुलाई 2021 को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी की तरफ से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी कल्पना सोनकर और सपा से विजमा दिवाकर ने चुनाव लड़ा. जहां भाजपा को 14 और सपा को 12 वोट मिले. इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी कल्पना सोनकर सपा की विजमा देवी को दो मतों से हराकर जिला पंचायत की मुखिया बनी थीं.

जैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ वैसे ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की कवायत शुरू होगी. जिला पंचायत सदस्यों ने होटल में गुपचुप तरीके से तीन मीटिंग भी किया, जिसके बाद से मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा. शुक्रवार को विजमा दिवाकर और उनके पति उमेश दिवाकर ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है.

इसे भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर सीएम ने महिलाओं को दिया निशुल्क बस सेवा का तोहफा

वहीं, जैसे ही सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी जिला पंचायत सदस्य विजमा दिवाकर और उनके पति उमेश दिवाकर ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया, वैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर सियासत और गर्म हो गई. कयास लगाए जा रहे हैं, कि विजमा दिवाकर जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकती है. इसके साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ वह जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है.

विजमा दिवाकर
विजमा दिवाकर
मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर की कार्यप्रणाली से जिला पंचायत के सदस्य काफी नाराज चल रहे हैं. पिछले दिनों जिला पंचायत कि सदन की बैठक में सदस्यों ने उनके कार्यप्रणाली को लेकर हंगामा भी किया था. वहीं, सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी बिजमा दिवाकर के इस्तीफा देने के बाद से सदस्यों को दोबारा अपना अध्यक्ष चुनने का मौका मिल सकता है. समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाली विजमा दिवाकर समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रभारी इंद्रजीत सरोज की बेहद करीबी मानी जाती है. एक और जहां समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है, वहीं, इस सदस्यता अभियान के प्रयागराज प्रभारी इंद्रजीत सरोज की करीबी बिजमा दिवाकर के इस्तीफे के बाद से सपा में भी खलबली मच गई है. सूत्रों के अनुसार सपा के अंदर भी लोग अब इंद्रजीत सरोज पर आरोप और प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.