कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज कोतवाली क्षेत्र के सिंघिया चौकी इंचार्ज ने अनुशासनहीनता की सारी हदें पार कर दी हैं. वह अपनी चौकी पर आते हैं और यूनिफार्म उतार देते हैं. फिर अपनी कुर्सी पर अर्धनग्न होकर बैठ जाते हैं. मतलब कि दारोगा जी ऑफिस की कुर्सी पर बनियान और तैलिया में बैठ जाते हैं. साथ ही महिला फरियादी हो या पुरुष, उसके सामने इसी तरह बैठे रहते हैं और उसकी शिकायत को सुनते हैं.
वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दिए जांच के आदेशः चौकी इंचार्ज का नाम राम नारायण है. उनका वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बनियान और तौलिया में बैठकर महिला की शिकायत को सुन रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया. एसपी कौशांबी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मामला कोखराज थाना क्षेत्र की सिंघिया चौकी का है.
बनियान-तौलिया में महिलाओं की शिकायत सुनीः बालक मऊ गांव में कुछ घरेलू विवाद हो गया था. इसी को लेकर महिलाएं सिंघिया चौकी गई थीं. आरोप है कि चौकी इंचार्ज राम नारायण सोनकर महिलाओं के सामने बनियान और तौलिया लपेट कर आ गए और कुर्सी पर बैठकर महिलाओं से बात करने लगे. हालांकि, महिलाएं ऐसी हालत में चौकी इंचार्ज को देख कर हिचकिचाईं. फिर किसी तरह उन्होंने अपनी फरियाद उसी स्थिति में चौकी इंचार्ज को बताई.
क्या बोले दारोगा जीः इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओं के लिए अलग से महिला हेल्प डेक्स बनवा रहे हैं, ताकि बिना किसी हिचक के वो अपनी समस्या बता सकें. लेकिन, ऐसे पुलिस कर्मी विभाग की किरकिरी करा ही देते हैं. उधर चौकी इंचार्ज का कहना है कि सुबह के टाइम का मामला था, वो नहाने जा रहे थे, तभी महिलाएं अपनी समस्या ले कर आ गई थीं, तो उन्हें बैठना पड़ा.
एसपी ने दिए जांच के आदेशः एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह का कहना है कि वीडियो दिखाया गया है मुझे, बताया जा रहा है कि ये वीडियो सिंघिया चौकी का है. एक जांच प्रचलित है इस सम्बंध में कि किन परिस्थितियों में वो बैठे हुए हैं, जिसमे उन्होंने वर्दी नहीं पहन रखी है. इस सम्बंध में जांच चल रही है, जो सत्यता होगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः किशोर ने तीन साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, टॉफी का लालच देकर ले गया था अपने घर