कौशांबी: जनपद के दो युवक खाड़ी देश ओमान में फंसे हैं. आरोप है कि मोटर गैरेज और मॉल का वीजा देकर उनको कचरा उठाने का काम दिया जा रहा है. इस मामले में ओमान सरकार भी इनकी कोई मदद नहीं कर रही है, जिससे परेशान युवकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
इस दौरान पीड़ित युवक अबू सहमा ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र के घमसिरा गांव में वह रहते हैं. उनका 30 वर्षीय बेटा अबू सहमा फरवरी माह में खड़ी देश ओमान मोटर गैरेज के काम के वीजा पर गया था, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे कचरा उठाने का काम दिया जा रहा था. अबू सहमा ने वीजा में मोटर गैरेज का काम लिखा होने की बात कह कर कचरा उठाने से मना कर दिया, जिससे नाराज होकर मालिक ने उन्हें काम से निकाल दिया. अब उनके पास पैसे नहीं हैं. इसके चलते उन्हें खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में शर्मनाक घटना, दबंगों ने महिला के कपड़े उतरवाए और सिर मुंडवाया
पीड़ित परिजनों ने आगे बताया कि अबू सहमा के साथ वहां कौशांबी का एक और युवक के अलावा कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें मॉल में नौकरी का वीजा देकर बुलाया गया था. लेकिन अब कचरा उठाने का काम दिया जा रहा है. बता दें कि इस मामले की शिकायत पीड़ितों के परिजनों ने थाने में की. डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है, हम शासन और एम्बेसी को पत्र भेज कर कोशिश करेंगे कि इन लोगों को मदद प्रदान हो सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप