कौशांबी: जिले में रोडवेज बस ने बाइक सवार रेलवे कर्मचारी को टक्कर मार दी. रोडवेज की टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों रेलवे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल कर्मचारी को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है. पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है.
प्रयागराज के फूलपुर के रहने वाले अमित कुमार और सरवर लाल रेलवे के काम करते है. वह दोनों खागा रेलवे स्टेशन में तैनात हैं. लॉकडाउन के बाद भी ट्रेनों का आवागमन ज्यादा नहीं होने की वजह से दोनों कर्मचारी बाइक से ड्यूटी पर गए हुए थे. खागा से ड्यूटी कर वह शाम को वापस फूलपुर लौट रहे थे. जैसे ही वह कमासिन चौराहे के पास पहुंचे तभी उन्हें विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी. जिससे दोनों बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
आसपास मौजुद लोगों ने रोडवेज बस चालक को पकड़ सूचना सैनी कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है.