ETV Bharat / state

किशोरी से गैंगरेप के दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, एक घायल - कौशांबी में मुठभेड़

कौशांबी में दलित किशोरी से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आमने-सामने हुई मुठभेड़ में गुलशन नाम के टॉपटेन अपराधी के पैर में गोली लगी है. जिससे वो गंभीर रूप में घायल हो गया है.

kaushambi
गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 2:59 AM IST

कौशांबीः दलित किशोरी से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आमने-सामने हुई मुठभेड़ में गुलशन नाम के टॉपटेन अपराधी के पैर में गोली लगी है. जिससे वो गंभीर रूप में घायल हो गया है. पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी. जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है. वहीं आरोपी ने घर से गिरफ्तार करने के बाद गोली मारने का आरोप लगाया है.

kaushambi
गैंगरेप के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़

क्या है पूरा मामला
घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां शुक्रवार को करारी थाना क्षेत्र की एक किशोरी सिलाई सीखने के लिए गयी हुई थी. बताया जा रहा है किशोरी का प्रेमी उसे घुमाने के बहाने सराय अकिल के कनैली जंगल की तरफ ले गया. इस दौरान वहां गुलशन, उसका भाई और सत्यम पहुंच गए. जहां तीनों ने मिलकर प्रेमी राजू को मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. आरोप हैं कि गुलशन और सत्यम ने बारी-बारी से दलित किशोरी के साथ गैंगरेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. हैवानों के चंगुल से छूटने के बाद किशोरी घर पहुंची और आप बीती बताई. जिसके बाद परिजन पीड़िता के साथ सराय अकिल थाने पहुंच कर घटना की तहरीर दी.

आरोपी प्रेमी पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रेमी राजू को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. जिले में दलित किशोरी के साथ हुई हैवानियत से आम जनमानस में आक्रोश था.

पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़
आरोपियों की तलाशी के दौरान कनैली जंगल में दो आरोपियों के होने की सूचना एसओजी को मिली. सराय अकिल पुलिस के साथ पहुंची एसओजी टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी गुलशन ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गुलशन के पैर में गोली लग गयी. जिससे वो घयाल हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों आरोपियों गुलशन और सत्यम को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों ने पकड़कर गोली मारने का लगाया आरोप
पुलिस की गोली से घायल हुए गुलशन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी गुलशन टॉपटेन अपराधी बताया जा रहा है. इलाज के दौरान गुलशन ने मीडिया कर्मियों से बताया कि उसको उसी दिन घर से गिरफ्तार कर लिया गया था. दो दिन पुलिस लाइन में रखने के बाद शनिवार को नदी किनारे ले जाकर गोली मार दी.

कौशांबीः दलित किशोरी से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आमने-सामने हुई मुठभेड़ में गुलशन नाम के टॉपटेन अपराधी के पैर में गोली लगी है. जिससे वो गंभीर रूप में घायल हो गया है. पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी. जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है. वहीं आरोपी ने घर से गिरफ्तार करने के बाद गोली मारने का आरोप लगाया है.

kaushambi
गैंगरेप के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़

क्या है पूरा मामला
घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां शुक्रवार को करारी थाना क्षेत्र की एक किशोरी सिलाई सीखने के लिए गयी हुई थी. बताया जा रहा है किशोरी का प्रेमी उसे घुमाने के बहाने सराय अकिल के कनैली जंगल की तरफ ले गया. इस दौरान वहां गुलशन, उसका भाई और सत्यम पहुंच गए. जहां तीनों ने मिलकर प्रेमी राजू को मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. आरोप हैं कि गुलशन और सत्यम ने बारी-बारी से दलित किशोरी के साथ गैंगरेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. हैवानों के चंगुल से छूटने के बाद किशोरी घर पहुंची और आप बीती बताई. जिसके बाद परिजन पीड़िता के साथ सराय अकिल थाने पहुंच कर घटना की तहरीर दी.

आरोपी प्रेमी पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रेमी राजू को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. जिले में दलित किशोरी के साथ हुई हैवानियत से आम जनमानस में आक्रोश था.

पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़
आरोपियों की तलाशी के दौरान कनैली जंगल में दो आरोपियों के होने की सूचना एसओजी को मिली. सराय अकिल पुलिस के साथ पहुंची एसओजी टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी गुलशन ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गुलशन के पैर में गोली लग गयी. जिससे वो घयाल हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों आरोपियों गुलशन और सत्यम को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों ने पकड़कर गोली मारने का लगाया आरोप
पुलिस की गोली से घायल हुए गुलशन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी गुलशन टॉपटेन अपराधी बताया जा रहा है. इलाज के दौरान गुलशन ने मीडिया कर्मियों से बताया कि उसको उसी दिन घर से गिरफ्तार कर लिया गया था. दो दिन पुलिस लाइन में रखने के बाद शनिवार को नदी किनारे ले जाकर गोली मार दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.