कौशांबी: जनपद में 24 घंटे के अंदर बीमारी से मां-बेटी की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. बता दें कि उस मोहल्ले में कई लोग बुखार की चपेट में हैं. मां-बेटी की मौत की असली वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है. दोनों की मौत के बाद सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव गई और लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य की जांच की. सीएमओ ने बताया कि गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है. जो लोग बीमार हैं, उनके स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है. गांव में कौन सी बीमारी फैली है, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है. वहीं इस बीमारी से ग्रामीणों में दहशत का महौल है.
ये है पूरा मामला
भरवारी नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 19 के धर्मराज नगर के कई लोग बुखार से पीड़ित हैं. अधिकतर लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. गांव निवासी प्रीति पुत्री देवराज की बुखार से मौत हो जाने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. प्रीति की मौत हुए 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि उसकी मां गुड्डी देवी (40) भी बुखार की चपेट में आ गई और उन्होंने भी दम तोड़ दिया. वार्ड के लोग मां-बेटी की मौत से दहशत में आ गए हैं. उनका कहना है कि गांव में डेंगू बीमारी फैली है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मान नहीं रहा है. दो मौतों की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
सीएमओ पीएन चतुर्वेदी ने गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर जांच का निर्देश दिया. सीएमओ के निर्देश पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों की जांच शुरू कर दी है. सीएमओ पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि डेंगू की जांच प्रयागराज के एसआरएन में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सकों की रिपोर्ट पर डेंगू की पुष्टि नहीं की जा सकती है, टीम भेजकर मरीजों की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. सीएमओ ने कहा कि कुछ निजी अस्पतालों ने मौत की वजह डेंगू बताई है. उन्होंने डेंगू कैसे बता दिया, इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह बताई जा सकती है.