कौशांबी: जिले में पत्थर से बांध कर नदी में फेंकी गई महिला की लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए उसके प्रेमी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक महिला से छुटकारा पाने के लिए प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद शव नदी में फेंक दिया.
करारी थाना क्षेत्र के धनपरा गांव स्थित ससुर खदेरी नदी में महिला की लाश पत्थर से बंधी(Body of woman tied to stone in Khaderi river) मिली थी. इस पर करारी पुलिस ने पवैया गांव से गुमशुदा महिला के परिजनों को बुलाकर लाश की शिनाख्त कराई. तो, परिजनों ने शव को 30 वर्षीय संजू देवी के रूप में पहचान लिया. महिला ने अपने पति को छोड़कर मायके में ही प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. पुलिस ने शक के आधार पर महिला के प्रेमी मुकेश को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की.
पूछताछ में हत्या करने की मानते हुए बताया कि महिला बार बार अलग मकान बना कर रहने की जिद पर अड़ी थी. इसी के चलते रोज घर पर झगड़ा होता था. झगड़े से परेशान हो कर प्रेमी ने अपने दोस्त घनश्याम के साथ मिलकर मृतका को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. प्लान के अनुसार दुर्गा विसर्जन वाले दिन महिला को नदी के किनारे लेकर गए और वहां पर संजू देवी के सिर पर पीछे से लाठी मार कर हत्या कर दी.
इसके बाद खेत में गाड़े जाने वाले पत्थर से लाश को बांध कर नदी में फेंक दिया. लेकिन, शव खराब होने पर नदी में उतारने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने प्रेस कांफ्रेंस के बाद दोनों आरोपियों को न्यायलय में प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि संजू देवी अपने मां के यहा मुकेश नाम के एक व्यक्ति के साथ पति-पत्नी के तौर पर रहती थी. इस दौरान महिला मुकेश से अलग घर बनाने की मांग किया करती थी. इससे दोनों के बीच लड़ाई झगड़े हुआ करते थे. लड़ाई झगड़े से ऊबकर मुकेश ने अपने दोस्त के साथ मिलकर संजू देवी की हत्या कर दी और लाश को नदी में फेंक दिया था. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढे़ं:लखनऊ: घर से गायब हुई महिला की तीसरे दिन गोमती नदी में मिला शव
यह भी पढे़ं:शाहजहांपुर में सात दिन से लापता युवक का नदी में मिला शव