ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा : स्कॉर्पियो के ऊपर बालू लदा ट्रक पलटा, 8 की मौत - सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

सड़क हादसे में 8 की मौत.
सड़क हादसे में 8 की मौत.
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 6:31 AM IST

Updated : Dec 2, 2020, 12:40 PM IST

06:15 December 02

कौशाम्बी जिले के कड़ाधाम क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो के ऊपर बालू लदा ट्रक पलट गया, इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई.

दर्दनाक सड़क हादसा.

कौशाम्बी : जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शादी समारोह से लौट रही स्कॉर्पियो के ऊपर बालू लदा ट्रक पलटा गया. इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. घटना कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज कस्बे के माहेश्वरी गेस्ट हाउस के पास की है. मृतकों में 7 बाराती और एक ड्राइवर शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रमीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक मासूम बच्चे को बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंचे. इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी ने भी दुख व्यक्त किया है.

दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत

ये हादसा कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज बाजार का है. जानकारी के अनुसार देवीगंज बाजार स्थित गेस्टहाउस में शहजादपुर निवासी मालिक के बेटे पंकज की बारात आयी थी. बताया जा रहा है कि बाराती खाना खाकर वापस अपने घर लौट रहे थे. तीन गाड़ियों में बारातियों को बैठाकर घर वापस भेजा गया था. लेकिन स्कॉर्पियो का ड्राइवर रास्ता भटक गया. रास्ता पूछने के लिए दो महिलाएं स्कॉर्पियो से नीचे उतरी थीं, तभी बालू लदा तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पर पलट गया. सूचना पर पहुंची कड़ाधाम पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया. जिसके बाद सभी को बाहर निकाला गया. मरने वालों में परिवार की छः महिलाएं, एक 12 वर्षीय किशोर और ड्राइवर शामिल हैं. पुलिस को रेस्क्यू करने में तकरीबन तीन घंटे का समय लगा. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे के बाद शादी वाले घर में जहां कोहराम मच गया है वहीं पूरे इलाके में मातम पसर गया है. 

ओवरलोड के कारण हुआ हादसा

देवीगंज में 8 बारातियों की मौत की वजह ट्रक का ओवरलोड होना माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ओवरलोड बालू लादकर जा रहा था तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया जिसके कारण यह हादसा हुआ.

घटनास्थल पर मचा कोहराम 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया. इस दर्दनाक हादसे के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं इलाके में मातम पसर गया है. दूसरी तरफ पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या कहते हैं जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के मुताबिक बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो वापस घर जा रही थी, तभी अचानक बालू लदे ट्रक का टायर फटने से वह स्कॉर्पियो के ऊपर पलट गया. हादसे में ड्राइवर समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक परिवार के लोगों की हर संभव मदद की जाएगी.

मृतकों के नाम और निवासी

  • प्रकाशनीय गुप्ता पत्नी बसंत लाल निवासी राजरूपपुर प्रयागराज
  • मृतिका प्रकाशनीय की बेटी नेहा
  • पूनम देवी पत्नी हनुमान प्रसाद निवासी शहजादपुर कौशाम्बी
  • मृतका पूनम की बेटी मुस्कान
  • शशी गुप्ता पत्नी रमेश गुप्ता आल्लापुर प्रयागराज
  • मृतिका शशी का आठ वर्षीय बेटा ओम गुप्ता
  • सोमा तिवारी पुत्री इंद्र प्रकाश तिवारी शहजादपुर कौशाम्बी
  • स्कॉर्पियो का ड्राइवर 
     

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख 

इस सड़क हादसे पर सीएम योगी ने भी दुख जताया है. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर मदद करने के निर्देश दिए. साथ ही समुचित आर्थिक सहायता करने का भी आश्वासन दिया है. 

एडीजी जोन प्रेम प्रकाश पहुंचे कौशांबी

सड़क हादसे में हुई 8 लोगों के मौत मामले में एडीजी जोन प्रेम प्रकाश भी कौशांबी पहुंचे. एडीजी के साथ आईजी जोन केपी सिंह भी थे. इस दौरान अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने घटना की जांच के लिए टीम गठित करने का आदेश दिया.

06:15 December 02

कौशाम्बी जिले के कड़ाधाम क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो के ऊपर बालू लदा ट्रक पलट गया, इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई.

दर्दनाक सड़क हादसा.

कौशाम्बी : जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शादी समारोह से लौट रही स्कॉर्पियो के ऊपर बालू लदा ट्रक पलटा गया. इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. घटना कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज कस्बे के माहेश्वरी गेस्ट हाउस के पास की है. मृतकों में 7 बाराती और एक ड्राइवर शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रमीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक मासूम बच्चे को बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंचे. इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी ने भी दुख व्यक्त किया है.

दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत

ये हादसा कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज बाजार का है. जानकारी के अनुसार देवीगंज बाजार स्थित गेस्टहाउस में शहजादपुर निवासी मालिक के बेटे पंकज की बारात आयी थी. बताया जा रहा है कि बाराती खाना खाकर वापस अपने घर लौट रहे थे. तीन गाड़ियों में बारातियों को बैठाकर घर वापस भेजा गया था. लेकिन स्कॉर्पियो का ड्राइवर रास्ता भटक गया. रास्ता पूछने के लिए दो महिलाएं स्कॉर्पियो से नीचे उतरी थीं, तभी बालू लदा तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पर पलट गया. सूचना पर पहुंची कड़ाधाम पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया. जिसके बाद सभी को बाहर निकाला गया. मरने वालों में परिवार की छः महिलाएं, एक 12 वर्षीय किशोर और ड्राइवर शामिल हैं. पुलिस को रेस्क्यू करने में तकरीबन तीन घंटे का समय लगा. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे के बाद शादी वाले घर में जहां कोहराम मच गया है वहीं पूरे इलाके में मातम पसर गया है. 

ओवरलोड के कारण हुआ हादसा

देवीगंज में 8 बारातियों की मौत की वजह ट्रक का ओवरलोड होना माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ओवरलोड बालू लादकर जा रहा था तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया जिसके कारण यह हादसा हुआ.

घटनास्थल पर मचा कोहराम 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया. इस दर्दनाक हादसे के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं इलाके में मातम पसर गया है. दूसरी तरफ पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या कहते हैं जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के मुताबिक बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो वापस घर जा रही थी, तभी अचानक बालू लदे ट्रक का टायर फटने से वह स्कॉर्पियो के ऊपर पलट गया. हादसे में ड्राइवर समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक परिवार के लोगों की हर संभव मदद की जाएगी.

मृतकों के नाम और निवासी

  • प्रकाशनीय गुप्ता पत्नी बसंत लाल निवासी राजरूपपुर प्रयागराज
  • मृतिका प्रकाशनीय की बेटी नेहा
  • पूनम देवी पत्नी हनुमान प्रसाद निवासी शहजादपुर कौशाम्बी
  • मृतका पूनम की बेटी मुस्कान
  • शशी गुप्ता पत्नी रमेश गुप्ता आल्लापुर प्रयागराज
  • मृतिका शशी का आठ वर्षीय बेटा ओम गुप्ता
  • सोमा तिवारी पुत्री इंद्र प्रकाश तिवारी शहजादपुर कौशाम्बी
  • स्कॉर्पियो का ड्राइवर 
     

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख 

इस सड़क हादसे पर सीएम योगी ने भी दुख जताया है. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर मदद करने के निर्देश दिए. साथ ही समुचित आर्थिक सहायता करने का भी आश्वासन दिया है. 

एडीजी जोन प्रेम प्रकाश पहुंचे कौशांबी

सड़क हादसे में हुई 8 लोगों के मौत मामले में एडीजी जोन प्रेम प्रकाश भी कौशांबी पहुंचे. एडीजी के साथ आईजी जोन केपी सिंह भी थे. इस दौरान अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने घटना की जांच के लिए टीम गठित करने का आदेश दिया.

Last Updated : Dec 2, 2020, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.