कौशांबी : जिले में एक ट्रक चालक ने मामूली से विवाद में अपने साथी ड्राइवर को चाकू मार दिया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पातल पहुंचाया गया. वहां इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुआ का है. जहां बरेली जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के तिलमास गांव के रहने वाले इरशाद ट्रक ड्राइवर हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर इरशाद अपने एक सहयोगी ड्राइवर के साथ इंदौर से पटना डाक पार्सल लेकर जा रहा था. फतेपुर जनपद के खागा कस्बे के पास सहयोगी ड्राइवर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि सहयोगी ड्राइवर ने इरशाद पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया.
डॉक्टरों ने घायल युवक को जिला अस्पताल किया रेफर
इस घटना की सूचना घायल ट्रक चालक ने अपने परिजनों को देते हुए ट्रक चलाकर अझुआ पहुंचा. मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अझुआ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इरशाद की हालात गंभीर होने की वजह से उसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचे इरशाद की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं जिला अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक एक ट्रक ड्राइवर के सहयोगी ने युवक पर हमला किया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में सपा जिला सचिव के घर के पास विस्फोट, 2 मजदूर घायल