कौशांबी : जिले में एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, 15 दिन पूर्व सैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ससुर खदेरी नदी के पास एक व्यक्ति का शव मिला था. घटना के बाद मृतक की पहचान सरायअकिल थाना क्षेत्र के ककराहाई गांव निवासी रामकिशन पाण्डे के रूप में हुई थी. मृतक की शिनाख्त उसकी पत्नी माधुरी देवी उर्फ पिंकी ने की थी.
प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की थी प्रेमी की हत्या
पुलिस ने बताया कि ब्लैकमेलिंग से बचने के लिए सुश्मिता ने अपने पति प्रखर के साथ मिलकर प्रेमी रामकिशन पाण्डे की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद दंपति ने शव को नदी के किनारे फेंक दिया था. इस हत्या की आरोपी महिला सुश्मिता का एक गैर व्यक्ति के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सुश्मिता का प्रेमी रामकिशन पाण्डे लगभग 3 साल पहले उसके घर में गेट लगाने के लिए आया था. इसी दौरान महिला की जान-पहचान हो गई. इसके बाद रामकिशन पाण्डे सुश्मिता से मिलने के लिए उसके घर आने-जाने लगा.
इसी बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए. इसी बीच रामकिशन ने सुश्मिता की आपत्तिजनक फोटो खींच लीं और फिर पैसों की मांग करने लगा. इसके बाद रामकिशन से परेशान सुश्मिता ने पूरी घटना अपने पति को बताई और पति-पत्नी ने मिलकर रामकिशन की हत्या करने की योजना बनाई. योजना के मुताबिक, सुश्मिता ने अपने पति प्रखर के साथ मिलकर 21 मार्च की रात को रामकिशन पाण्डे की हत्या कर दी और शव को नदी के किनारे फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे पढ़ें- PM Modi-Pawar Meeting: संजय राउत के बचाव में उतरे पवार, विपक्षी एकजुटता पर दिया जोर