कौशांबी: जिले में नोटिस के बाद भी धरना न समाप्त करने पर संघ के जिलाध्यक्ष समेत तीन लेखपालों को सस्पेंड कर दिया गया. दरअसल, एसडीएम ने चेतावनी दी थी कि जल्द ही धरना न समाप्त किया गया तो लेखपालों नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा. वहीं लेखपालों के सस्पेंड होने के बाद से लेखपाल संघ में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह से लेखपाल संघ धरनास्थल पर जुटना शुरू हो गए थे. मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ने भी लेखपालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई असर देखने को नहीं मिला.
- जिले के डायट मैदान का मामला.
- लेखपाल मैदान पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे.
- एडीएम मनोज, सदर एसडीएम राजेश चंद्रा और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
- अधिकारियों ने लेखपालों से धरना प्रदर्शन खत्म करने का अनाउसमेंट किया, लेकिन लेखपाल नहीं माने.
- इसी को लेकर एसडीएम सदर राजेश चंद्रा ने जिलाध्यक्ष रोशन लाल यादव, तहसील अध्यक्ष सुरेश व सचिव कंधई सिंह को सस्पेंड कर दिया.
पढ़ें: चेतावनी के बाद भी लेखपालों का प्रदर्शन, कहा- मांगें पूरी नहीं हुई तो जारी रखेंगे हड़ताल
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले 13 दिसम्बर से जिले भर के लेखपाल कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेखपालों की मांग है कि लेखपाल यात्रा भत्ता में बढ़ोतरी की जाए और 8 सूत्रीय मांगों को माना जाए. वहीं लेखपालों ने चेतावनी दी है कि 26 दिसम्बर तक धरना प्रदर्शन करेंगे और 27 दिसम्बर को विधानसभा का भी घेराव करेंगे. लेखपालों के धरने पर जाने से राजस्व विभाग का कामकाज ठप है और शिकायती पत्रों का निस्तारण न होने से अंबार लग गया है.