ETV Bharat / state

कौशांबी: किशोरी ने आग लगाकर की खुदकुशी, युवकों पर गैंगरेप का आरोप - अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार

एक तरफ देश में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है. वहीं समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो इस समय भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के कौशाम्बी में देखने को मिला, जब एक किशोरी ने घर के भीतर आग लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजनों ने किशोरी के साथ गैंगरेप करने का आरोप गांव के ही दो युवकों पर लगाया है.

kaushambi crime news
कौशाम्बी में किशोरी ने आग लगाकर की खुदकुशी.
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 5:18 PM IST

कौशाम्बी: जिले में एक 14 वर्षीय किशोरी ने घर के भीतर आग लगाकर जान दे दी. परिजनों के मुताबिक लड़कों की हरकतों से तंग आकर किशोरी ने यह सुसाइड किया. पीड़िता की मां ने युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. गैंगरेप का मुकदमा न लिखे जाने से नाराज परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.

सूचना मिलने पर एसडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामला करारी थाना क्षेत्र का है.

यह है पूरा मामला
किशोरी की मां के अनुसार, उसकी बेटी मंगलवार की शाम खेत की तरफ गई थी. आरोप है कि इसी बीच गांव के ही 2 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग जब तक उधर पहुंचते तब तक दोनों युवक धमकी देते हुए फरार हो गए.

आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
घर पर पहुंची किशोरी ने परिवार के लोगों से कुछ नहीं बताया, जिसके बाद बुधवार की सुबह युवकों ने युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी दी, जिससे आहत आकर किशोरी ने घर पहुंच मां से पूरी वारदात बताई और कमरे में बंद होकर खुद को आग लगा ली.

शोर सुनकर वहां ग्रामीण भी पहुंचे. लोगों ने मदद के लिए दरवाजा तोड़ दिया. अंदर जाने पर किशोरी की अधजली लाश पड़ी मिली, जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर गैंगरेप न आने और मुकदमा दर्ज न होने पर नाराज परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के आत्मदाह करने की सूचना मिली थी, जिस पर युवती का पोस्टमार्टम कराया गया. ग्रामीणों और परिजनों ने कुछ आरोप लगाए हैं. परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद शव को दाह संस्कार के लिए भेज दिया गया है. इस पूरे मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

कोरोना से जंग को तैयार कौशाम्बी, पब्लिक प्लेस को किया गया सेनिटाइज

करारी पुलिस के कार्रवाई न करने के सवाल पर उन्होंने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

कौशाम्बी: जिले में एक 14 वर्षीय किशोरी ने घर के भीतर आग लगाकर जान दे दी. परिजनों के मुताबिक लड़कों की हरकतों से तंग आकर किशोरी ने यह सुसाइड किया. पीड़िता की मां ने युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. गैंगरेप का मुकदमा न लिखे जाने से नाराज परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.

सूचना मिलने पर एसडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामला करारी थाना क्षेत्र का है.

यह है पूरा मामला
किशोरी की मां के अनुसार, उसकी बेटी मंगलवार की शाम खेत की तरफ गई थी. आरोप है कि इसी बीच गांव के ही 2 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग जब तक उधर पहुंचते तब तक दोनों युवक धमकी देते हुए फरार हो गए.

आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
घर पर पहुंची किशोरी ने परिवार के लोगों से कुछ नहीं बताया, जिसके बाद बुधवार की सुबह युवकों ने युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी दी, जिससे आहत आकर किशोरी ने घर पहुंच मां से पूरी वारदात बताई और कमरे में बंद होकर खुद को आग लगा ली.

शोर सुनकर वहां ग्रामीण भी पहुंचे. लोगों ने मदद के लिए दरवाजा तोड़ दिया. अंदर जाने पर किशोरी की अधजली लाश पड़ी मिली, जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर गैंगरेप न आने और मुकदमा दर्ज न होने पर नाराज परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के आत्मदाह करने की सूचना मिली थी, जिस पर युवती का पोस्टमार्टम कराया गया. ग्रामीणों और परिजनों ने कुछ आरोप लगाए हैं. परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद शव को दाह संस्कार के लिए भेज दिया गया है. इस पूरे मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

कोरोना से जंग को तैयार कौशाम्बी, पब्लिक प्लेस को किया गया सेनिटाइज

करारी पुलिस के कार्रवाई न करने के सवाल पर उन्होंने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.