कौशांबी: जिले में काली माता की क्षतिग्रस्त मूर्ति मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने सुबह क्षतिग्रस्त मूर्ति देखी तो गांव में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई मूर्ति को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी. वहीं, मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस के आलाधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.
उनका कहना है कि, मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घटना सैनी थाना क्षेत्र के कुरामुरीदन गांव की है. जहां काली माता के देवस्थान पर पुरानी मूर्ति को विस्थापित कर नई मूर्ति की स्थापना धूमधाम से की गई थी. रविवार की सुबह ग्रामीण उधर से गुजरे तो देखे मूर्ति क्षतिग्रस्त पड़ी थी.
इसे भी पढ़ेंः बरेली में दो पक्षों में डंडों से मारपीट, वीडियो वायरल
देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई. इसकी सूचना सैनी पुलिस को दी गयी. जनाकारी होने के बाद मौके पर पहुंची सैनी पुलिस ने क्षतिग्रस्त मूर्ति को कब्जे में लेकर उसी स्थान पर दूसरी मूर्ति स्थापित करने की करवाई शुरू कर दी.
वहीं, पुलिस ने अज्ञात अराजकतत्वों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस मामले पर जब अपर पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने आए बिना ही कहा कि मूर्ति को किसी ने क्षतिग्रस्त नहीं की है, बल्कि गिरने से क्षतिग्रस्त हुई है.
इसे भी पढ़ेंः LDA में भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर लखनऊ जन कल्याण महासमिति के पदाधिकारी पर हमला