ETV Bharat / state

कौशांबी में स्टांप विक्रेता का लाखों का स्टांप और नकदी चोरी

यूपी के कौशांबी जिले में तहसील परिषद के अंदर स्टांप विक्रेता का 10 लाख का स्टांप और नकदी चोरी हो गया. तहसील परिसर के अंदर से हुई दिनदहाड़े चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

KAUSHAMBI NEWS
कौशांबी में स्टांप विक्रेता का लाखों का स्टांप और नकदी चोरी
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 11:07 PM IST

कौशांबी: जिले में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है. चोरों ने तहसील परिषद के अंदर से स्टांप विक्रेता का बक्सा चोरी कर लिया. स्टांप विक्रेता के मुताबिक, बक्से में तीन लाख 75 हजार नकद और 10 लाख का स्टांप रखा हुआ था. तहसील परिषद में हुई चोरी के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. लाखों की हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही, लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस ने स्टांप विक्रेता की तहरीर लेकर गहनता से छानबीन शुरू कर दी है. दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना के बाद से पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

कौशांबी में स्टांप विक्रेता का लाखों का स्टांप और नकदी चोरी

घटना मंझनपुर तहसील परिषद की है. मंझनपुर तहसील परिषद के अंदर ही उपनिबंधक का कार्यालय है. उप निबंधक कार्यालय के ठीक सामने कमरुल नाम का स्टांप वेंडर बैठता है. कमरुल के पास 7 सितंबर को जमीन के बैनामा के लिए लोग बैठे हुए थे. कमरुल जैसे ही बैनामा पेश करने के लिए उप निबंधक कार्यालय के अंदर गए तभी पहले से घात लगाए बैठे चोरों ने कमरुल का बक्सा गायब कर दिया. कमरुल कार्यालय से बाहर निकला तो बक्सा गायब देख उसके होश उड़ गए. जानकारी होते ही तहसील परिषद में हड़कंप मच गया.

कमरुल हसन के मुताबिक, बक्से में 3 लाख 75 हजार नकद और 10 लाख 80 हजार का स्टांप रखा हुआ था. इसके साथ ही कुछ रजिस्ट्री के कागजात व अन्य कागजात भी बक्से के अंदर रख हुए थे. लाखों की हुई चोरी की सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई. तहसील परिसर के अंदर से हुई दिनदहाड़े चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की विस्तृत जानकारी ली. पुलिस स्टांप विक्रेता कमरुल की तहरीर लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है. वही तहसील परिसर के अंदर हुई चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

कौशांबी: जिले में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है. चोरों ने तहसील परिषद के अंदर से स्टांप विक्रेता का बक्सा चोरी कर लिया. स्टांप विक्रेता के मुताबिक, बक्से में तीन लाख 75 हजार नकद और 10 लाख का स्टांप रखा हुआ था. तहसील परिषद में हुई चोरी के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. लाखों की हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही, लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस ने स्टांप विक्रेता की तहरीर लेकर गहनता से छानबीन शुरू कर दी है. दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना के बाद से पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

कौशांबी में स्टांप विक्रेता का लाखों का स्टांप और नकदी चोरी

घटना मंझनपुर तहसील परिषद की है. मंझनपुर तहसील परिषद के अंदर ही उपनिबंधक का कार्यालय है. उप निबंधक कार्यालय के ठीक सामने कमरुल नाम का स्टांप वेंडर बैठता है. कमरुल के पास 7 सितंबर को जमीन के बैनामा के लिए लोग बैठे हुए थे. कमरुल जैसे ही बैनामा पेश करने के लिए उप निबंधक कार्यालय के अंदर गए तभी पहले से घात लगाए बैठे चोरों ने कमरुल का बक्सा गायब कर दिया. कमरुल कार्यालय से बाहर निकला तो बक्सा गायब देख उसके होश उड़ गए. जानकारी होते ही तहसील परिषद में हड़कंप मच गया.

कमरुल हसन के मुताबिक, बक्से में 3 लाख 75 हजार नकद और 10 लाख 80 हजार का स्टांप रखा हुआ था. इसके साथ ही कुछ रजिस्ट्री के कागजात व अन्य कागजात भी बक्से के अंदर रख हुए थे. लाखों की हुई चोरी की सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई. तहसील परिसर के अंदर से हुई दिनदहाड़े चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की विस्तृत जानकारी ली. पुलिस स्टांप विक्रेता कमरुल की तहरीर लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है. वही तहसील परिसर के अंदर हुई चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.