कौशांबी: जिले में एक युवक को गांजा सप्लाई के लिए गाड़ी न देना तब महंगा पड़ गया, जब इससे नाराज तस्करों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गांजे की सप्लाई के लिए मांगी थी गाड़ी
- मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है.
- कादीपुर के रहने वाले कृपाशंकर ने गांजे की सप्लाई के लिए अभिषेक त्रिपाठी से गाड़ी मांगी थी.
- अभिषेक त्रिपाठी गाड़ी देने मे मना कर दिया.
- कृपाशंकर ने साथियों के साथ मिलकर चीनी मिल के पास उसकी पिटाई कर दी.
- पीड़ित युवक के मुताबिक बंद पड़ी चीनी मिल से गांजे की सप्लाई की जाती है.
- आरोपी युवक भाजपा नेता के करीबी बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी दिवस : चार हजार साल पुराना है अपना उत्तर प्रदेश
देर रात पुलिस को सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही तत्काल मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.
सच्चिदानंद पाठक, क्षेत्राधिकारी