कौशांबी : कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश में किए गए लाॅकडाउन के तहत कौशांबी जिले के जिला मुख्यालय मंझनपुर में लगने वाली बाजार पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए जिले में धारा 144 लगाई गई है.
अब कोई भी व्यक्ति भीड़ लगाकर एक स्थान पर एकत्र नहीं होगा. साथ ही प्रशासन ने लोगों को आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. अधिकारियों का कहना है कि किराना स्टोर, दूध व मेडिकल स्टोर के अलावा सोमवार को खुली अन्य सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है.