कौशांबी: जिले में समाजवादी पार्टी की तरफ से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज पहुंचे. कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डराकर सरकार जनता को असली मुद्दों से भटका रही है.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि भाजपा ने जिन मुद्दों पर प्रदेश में सरकार बनाई थी, उन सभी मुद्दों को भूल गई है. आज देश में महंगाई-बेरोजगारी चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों के साथ अन्याय और अत्याचार कर रही है. घर्मों के नाम पर देश को बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां देश को डुबोने का काम कर रही हैं. इसे लेकर लोगों को जागरूक करना हमारा मकसद है.
यह भी पढ़ें: यूपी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 13
सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि भाजपा सरकार अब कोरोना से जनता को डराकर मुद्दों को भुलाने चाहती है. इसलिए सरकार किसी भी अस्पताल में कोई तैयारी नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाइयां, सैनिटाइजर आदि चीजों की कमी है. जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.