कौशांबीः जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मंगलवार को किशोरी सामान लेने के लिए एक दुकान पर गई थी, जहां अधेड़ दुकानदार ने उसके साथ रेप की वारादात को अंजाम दिया. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पीड़ित किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी बेटी मंगलवार को गांव के ही एक किराने की दुकान से कपड़े धुलने के लिए वाशिंग पाउडर लेने गई थी. पिता का आरोप है कि इसी दौरान 55 वर्षीय दुकानदार उसका हाथ पकड़कर जबरन दुकान के अंदर लेकर चला गया. इसके बाद उसने दरवाजा बंद कर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. पिता का आरोप है कि बेटी के चीखने पर दुकानदार ने उसके हाथ में 10 रुपये देते हुए उसे धमकाया भी और कहा की 'यह बात किसी से नहीं बताना'.
पीड़ित किशोरी के पिता ने बताया कि जब वो और उसकी पत्नी खेत सो लौटे तो बेटी ने उनसे आपबीती बताई. गौरतलब है कि इसके बाद मां-बाप के साथ किशोरी ने सैनी कोतवाली क्षेत्र पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
वहीं, सीओ सिराथू डॉ. केजी सिंह ने कहा कि...
"थाना सैनी में पीड़िता द्वारा एक तहरीर दिया गया था, जिसमें लगाए गएं आरोपो के आधार में 354, पॉक्सो एक्ट और एससी एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की बात बताई जा रही है. शिकायत के आधार पर धारा तरमीम कर पीड़िता का मेडिकल और 161 का बयान करवाया जा रहा है. विवेचना के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा."
ये भी पढ़ेंः Woman Molested In Agra: दबंग ने घर में घुसकर महिला के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर काटा गाल