कौशांबी : जिला जेल से पेशी पर लाया गया गैंगेस्टर एक्ट का सजायाफ्ता मुलजिम न्यायालय से फरार हो गया. मुलजिम के फरार होने की जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. काफी खोजबीन के बाद भी पुलिस मुलजिम का कोई सुराग नहीं लगा पाई.
न्यायालय परिसर से फरार होने वाला मुलजिम हत्या जैसे संगीन अपराध में सजा काट रहा था. इस बाबत कौशांबी के अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि पिपरी कोतवाली क्षेत्र के गांजा गांव के रहने वाले सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बुदुल की हत्या अगस्त 2016 को गांव के संतोष भारती ने अपने 2 साथियों के साथ कर दी थी. बुदुल हत्याकांड में जिला न्यायालय ने 3 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा 2 साल पहले सुनाई थी.
इस मामले में संतोष और उसके साथियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. शुक्रवार को संतोष को गैंगस्टर एक्ट के माले में पेशी पर लाया गया था. इसी दौरान संतोष भारती पुलिस को चकमा देकर भाग गया. पुलिस ने संतोष भारतीय को पकड़ने के लिए जिले की सीमा सील कर चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. इस बाबत जब मीडिया कर्मियों ने पुलिस अधिकारियों से बात करनी चाही, तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
इसे पढ़ें- सजा मिलने के बाद आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द, रामपुर सीट रिक्त घोषित