कौशांबीः जिले में एक महिला ने शुक्रवार को बस स्टॉप के बाहर शिशु को जन्म दिया. महिला बाइक से अपने पति के साथ मिर्जापुर जा रही थी. राहगीरों ने मामले की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी. सूचना मिलते ही डॉक्टर की एक टीम समेत 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के अधीक्षक के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं.
मामला सैनी थाना के पास स्थित बस स्टॉप का है. फतेहपुर के विनोवा नगर की रहने वाली निशा अपने पति के साथ बाइक से मिर्जापुर जा रहीं थी. मिर्जापुर में निशा की सास की तबीयत खराब थी, जिन्हें देखने के लिए वह जा रही थी. जैसे ही निशा कौशाम्बी जिले के सैनी बस स्टॉप के पास पहुंची, तभी उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. जब तक निशा के पति कुछ समझ पाते, तब तक निशा हाई-वे के किनारे एक बोर्ड के पीछे जाकर बैठ गई और वहीं उसने बच्चे को जन्म दिया.
गुजर रहे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को मामले की जानकारी दी. डॉक्टरों की एक टीम के साथ 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. जच्चा-बच्चा दोनों को प्राथमिक जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा दोनों को एहतियातन भर्ती किया गया. कड़ा सीएचसी के अधीक्षक डॉ. नीरज सिंह के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. उन्हें देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.