कौशांबी: प्रदेश में 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना है. ऐसे में चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. ताजा मामला यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद से जुड़ा हुआ है. यहां सोमवार देर शाम पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य शेर मोहम्मद उर्फ शेरू के घर दबिश देने पहुंची. इस दौरान घर पर शेर मोहम्मद की पत्नी मौजूद थी. शेर मोहम्मद की पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता की, घर में साथ ही तोड़ फोड़ भी की है. उन्होंने पुलिस के इस कार्रवाई के पीछे बीजेपी नेताओं का हाथ होने का आरोप लगाया. जबकि, पुलिस का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य शेर मोहम्मद पूर्व में दर्ज एक मुकदमे में वांछित है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.
सोमवार को सैनी कोतवाली पुलिस ने सपा के जिला पंचायत सदस्य शेर मोहम्मद उर्फ शेरू के सायरा स्थित घर पर छापा मारा. शेर मोहम्मद की पत्नी अफसना बानो के मुताबिक, उनके पति घर नहीं थे बावजूद इसके बिना पुलिसवाले बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के उनके घर में घुस गए. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने घर में मौजूद महिलाओं से अभद्रता की. अफसना बानो काआरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को देखते हुए भाजपा नेताओं के इशारे में पुलिस ये कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें: पद्मश्री फेडरिक इरिना बूर्निंग ने लगाई न्याय की गुहार, मिल रही है जान से मारने की धमकी
आपको बता दें, कौशांबी जिले के वार्ड नंबर 7 से जिला पंचायत सदस्य शेर मोहम्मद उर्फ शेरू ने बीजेपी प्रत्याशी भोला पटेल को हराकर जीत दर्ज की है. कौशांबी में जिला पंचायत सदस्य में सबसे ज्यादा सपा के सात सदस्यों की जीत हुई है. वहीं भाजपा के केवल चार प्रत्याशी और बसपा से एक प्रत्याशी की जीत हुई है. इस बार सबसे ज्यादा निर्दलीय 14 प्रत्याशियों की जीत हुई है.
जिला पंचायत सदस्य शेर मोहम्मद उर्फ शेरू के खिलाफ साल 2020 में 419 और 420 का एक मुकदमा दर्ज है. यही कारण है कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पुलिस का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.
--क्षेत्राधिकारी योगेंद्र नारायण