कौशांबी: जिले में एक महिला और उसके पति को पुलिस ने ब्लैकमेल करके वसूले गए पैसों के साथ गिरफ्तार किया है. मंझनपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन के प्रतिनिधि और सपा नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू व उनके भाइयों के खिलाफ एक महिला ने दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला का कोर्ट में बयान हो चुका है. सपा नेता का आरोप है कि बयान देने के बाद महिला हलफनामा देने के लिए तीन लाख रुपये और एक प्लॉट मांग रही थी.
- महिला ने रेप का दर्ज कराया था केस, कोर्ट में दे चुकी है बयान
- प्लॉट और पैसों के लिए रेप केस में फंसाकर ब्लैकमेल करने का लगा है आरोप
- शुक्रवार को पुलिस ने घर में पैसे लेते हुए महिला और उसके पति को पकड़ लिया
- मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, महिला से पूछताछ की जा रही है
महिला पति के साथ मीनू के घर आ भी गई. मीनू ने उसे 50 हजार रुपये दे दिए. इसी बीच प्लॉनिंग के हिसाब से पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने रंगदारी की रकम लेते हुए दंपति को रंगेहाथ पकड़ लिया. दंपती से कोतवाली में पूछताछ की जा रही है. उनके पास वही नोट मिले हैं, जिनका नंबर मीनू ने एसपी को पहले से दे रखा था. हालांकि पुलिस के पहुंचने पर महिला और उसके पति का कहना था कि बुलाकर जबरन रुपया दिया जा रहा था. पुलिस ने इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.