कौशांबी: पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रतिबंधित मांस को बेचने जा रहे थे. तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 25 किलो प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया गया है.
- मंझनपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ लोग प्रतिबंधित मांस की सप्लाई के लिए जा रहे हैं.
- पुलिस ने दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से एक आरोपी फरार हो गया.
- पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के नाम आले हैदर ,शोएब अली,नेहाल और अली रजा बताया जा रहा है.
- हैदर नाम का एक आरोपी मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें-कौशांबी: कमरे में बरामद हुआ दंपति का शव, जांच में जुटी पुलिस
- आरोपियों के पास से 25 किलो प्रतिबंधित मांस, चार छुरा,प्लास्टिक की रस्सी, लोहे की बाट, तराजू और अन्य सामान बरामद किया है.
- आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय चालान भेज दिया गया है.
मंझनपुर पुलिस को मुखबीर के जरिए प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस ने दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से एक अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया. इन आरोपियों के पास से 25 किलो प्रतिबंधित गौ मांस बरामद किया गया है. आरोपियों को लिखा पढ़ी कर जेल भेजा जा रहा है.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक