ETV Bharat / state

कौशांबी: पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस ने कार सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भरवाने के बाद बिना पैसे दिए भाग रहे थे. इसकी सूचना पेट्रोल पंपकर्मी द्वारा पुलिस को मिलने पर गिरफ्तारी की गई है.

etv bharat
कार सवार गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 10:33 AM IST

कौशांबी: जिले की डायल 112 पुलिस को फोन पर पेट्रोल पंप में लूट की सूचना मिली. लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कार सवार भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने कार सवारों का पीछा करते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने के बाद पैसे नहीं दिए और वहां से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अभिनंदन.

कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-2 स्थित पेट्रोल पंप पर कार सवार तीन लोग पहुंचे. कार सवारों ने पेट्रोल भरवाने के बाद उन्होंने पंपकर्मी को पैसे नहीं दिए. पेट्रोल पंपकर्मी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी कि कार सवार बदमाश पेट्रोल पंप पर रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. इसके बाद मौजूद पीआरबी 1200 ने आरोपियों की कार सवारों का पीछा किया तो भागने लगे.

घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
आरोपियों को पकड़ने के लिए पीआरबी की तीन गाड़ियों ने घेराबंदी की. पुलिस आरोपियों का 15 किलोमीटर तक पीछा करती रही. इसके बाद कोखराज थाना पुलिस और मंझनपुर पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोर्रो गांव निवासी दुर्गेश चौधरी और उनके दो अन्य साथी बताए जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपी जिले के भाजपा विधायक के करीबी बताए जा रहे हैं.

112 पुलिस को पेट्रोल पंप में लूट की सूचना मिली. जिस पर पीआरबी की गाड़ी ने कार सवार लोगों का पीछा करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ से पता चला कि आरोपियों ने पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे नहीं दिए थे और वहां से फरार हो गए.
-अभिनंदन, पुलिस अधीक्षक

कौशांबी: जिले की डायल 112 पुलिस को फोन पर पेट्रोल पंप में लूट की सूचना मिली. लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कार सवार भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने कार सवारों का पीछा करते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने के बाद पैसे नहीं दिए और वहां से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अभिनंदन.

कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-2 स्थित पेट्रोल पंप पर कार सवार तीन लोग पहुंचे. कार सवारों ने पेट्रोल भरवाने के बाद उन्होंने पंपकर्मी को पैसे नहीं दिए. पेट्रोल पंपकर्मी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी कि कार सवार बदमाश पेट्रोल पंप पर रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. इसके बाद मौजूद पीआरबी 1200 ने आरोपियों की कार सवारों का पीछा किया तो भागने लगे.

घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
आरोपियों को पकड़ने के लिए पीआरबी की तीन गाड़ियों ने घेराबंदी की. पुलिस आरोपियों का 15 किलोमीटर तक पीछा करती रही. इसके बाद कोखराज थाना पुलिस और मंझनपुर पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोर्रो गांव निवासी दुर्गेश चौधरी और उनके दो अन्य साथी बताए जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपी जिले के भाजपा विधायक के करीबी बताए जा रहे हैं.

112 पुलिस को पेट्रोल पंप में लूट की सूचना मिली. जिस पर पीआरबी की गाड़ी ने कार सवार लोगों का पीछा करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ से पता चला कि आरोपियों ने पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे नहीं दिए थे और वहां से फरार हो गए.
-अभिनंदन, पुलिस अधीक्षक

Intro:कौशांबी जिले के पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब कॉल 112 पुलिस को पेट्रोल पंप में लूट की सूचना मिली। लूट की सूचना मिलने पर एक्टिव हुई पुलिस को देख का सवार भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने कार सवार का पीछा किया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी पेट्रोल पंप में पेट्रोल बनाने के बाद पैसे नहीं दिए थे और वहां से फरार हो गए। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर कार्रवाई में जुट गई है


Body:मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे टू स्थित पेट्रोल पंप का है। जहां पेट्रोल पंप पर कार सवार तीन लोग पेट्रोल पंप पहुंचे। वहां कार सवारों ने पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे नहीं दिए। पेट्रोल पंप कर्मी ने कॉल 112 पुलिस को सूचना दी कि कार सवार बदमास पेट्रोल पंप पर रुपये लूट कर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही जिले की पुलिस हरकत में आ गई। जिसके बाद मौजूद पीआरबी 1200 ने आरोपी कार सवारों का पीछा किया तो आरोपी भागने लगे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पीआरबी की तीन गाड़ियों ने घेराबंदी किया। आरोपियों का पुलिस 15 किलोमीटर तक पीछा करती रही। जिसके बाद कोखराज थाना पुलिस और मंझनपुर पुलिस की मदद से आरोपियों को घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोर्रो गांव निवासी दुर्गेश चौधरी व उनके दो अन्य साथी बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपी जिले के भाजपा विधायक के करीबी बताया जा रहा है।


Conclusion:पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक काल 112 पुलिस को पेट्रोल पंप में लूट की सूचना मिली। जिस पर पीआरबी की गाड़ी ने कार सवार लोगों का पीछा किया और उन्हें कोखराज व मंझनपुर थाना पुलिस के साथ घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ से पता चला कि आरोपी पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे नहीं दिए थे और वहां से फरार हो गए। आरोपी फरार क्यों हुए इस बात का पता लगाया जा रहा है। जिसके बाद बाकी विधिक कार्रवाई की जाएगी।


बाइट -- अभिनंदन पुलिस अधीक्षक कौशांबी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.