कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी के मंझनपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक लाल बहादुर को भाजपा ने मंझनपुर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. भाजपा प्रत्याशी लाल बहादुर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मंझनपुर विधानसभा में कराए गए विकास कार्यों को लेकर वो जनता के बीच जाने और उनसे अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. उनका दावा है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगुवाई में यूपी में बहुत से विकास कार्य हुए हैं. यही कारण है कि अबकी सूबे की जनता विकास की रफ्तार को बनाए रखने के लिए फिर से भाजपा के समर्थन में मतदान करेगी. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव की ओर से नमक और तेल मिलावटी होने की बात को नकारते हुए उन्होंने कहा कि वो जनता को भ्रमित कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - मुस्लिम बहुल 'देवबंद' की इस अनोखी सियासी दास्तां को जान चौंक जाएंगे आप...
वहीं, उन्होंने कहा कि वो कौशांबी के गौरवशाली व वैभवशाली इतिहास को देश के सामने लाने का प्रयास किए हैं. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि पूर्ववर्ती में जो भी विधायक थे, उन्होंने कौशांबी के इतिहास को दबाने का काम किया था. आगे उन्होंने उम्मीद जाहिर कि मंझनपुर विधानसभा सहित कौशांबी जिले की तीनों विधानसभा में कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप