ETV Bharat / state

कौशांबी: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लॉकडाउन के दौरान शराब बेच रहे दो लोग गिरफ्तार

कौशांबी में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अवैध तरीके से लॉकडाउन के दौरान घर में शराब बेच रहे थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार पेटी शराब बरामद किया है.

author img

By

Published : Mar 28, 2020, 5:10 PM IST

police
लॉक डाउन के दौरान शराब बेच रहे दो लोग गिरफ्तार.

कौशांबी: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर एक घर पर छापेमारी की. लॉकडाउन के समय आरोपी के घर से चार पेटी शराब बरामद किया गया. देशभर में लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद चल रही हैं, जिसका फायदा उठाकर आरोपी घर से ही अवैध तरीके से शराब की सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को 4 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवा गांव का है. पीआरबी की टीम लॉकडाउन के पालन के लिए भ्रमण कर रही थी तभी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि टेवा गांव के रहने वाले विफई अपने बेटे महेंद्र के साथ घर से अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं. साथ ही मुखबिर ने बताया कि घर पर लोगों की भीड़ भी लगी हुई है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विफई और उसके पुत्र महेंद्र को अवैध रूप से शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 4 पेटी शराब बरामद की है.

पढ़ें: भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक जब पुलिस लॉकडाउन का पालन करवा रही थी तभी पुलिस ने दो आरोपियों को घर से शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है. यह आरोपी घर से ही अवैध रूप से शराब बेचे थे. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन भी कर रहे थे, जिससे इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

कौशांबी: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर एक घर पर छापेमारी की. लॉकडाउन के समय आरोपी के घर से चार पेटी शराब बरामद किया गया. देशभर में लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद चल रही हैं, जिसका फायदा उठाकर आरोपी घर से ही अवैध तरीके से शराब की सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को 4 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवा गांव का है. पीआरबी की टीम लॉकडाउन के पालन के लिए भ्रमण कर रही थी तभी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि टेवा गांव के रहने वाले विफई अपने बेटे महेंद्र के साथ घर से अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं. साथ ही मुखबिर ने बताया कि घर पर लोगों की भीड़ भी लगी हुई है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विफई और उसके पुत्र महेंद्र को अवैध रूप से शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 4 पेटी शराब बरामद की है.

पढ़ें: भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक जब पुलिस लॉकडाउन का पालन करवा रही थी तभी पुलिस ने दो आरोपियों को घर से शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है. यह आरोपी घर से ही अवैध रूप से शराब बेचे थे. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन भी कर रहे थे, जिससे इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.