कौशांबी: पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कौशांबी पहुंचे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया. साथ ही बिहार में विपक्षी पार्टियों के एकजुटता सम्मेलन को लेकर जमकर हमला बोला. दिनेश शर्मा ने कहा कि आज पीएम मोदी को हटाने के लिए भ्रष्टाचार कराओ समिति की बैठक की गई.
भारतीय जनता पार्टी के 9 साल पूरा होने पर कौशांबी के ओसा स्थित कृषि मंडी में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. दिनेश शर्मा ने बिहार में विपक्षी पार्टियों के एकजुटता सम्मेलन को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक ओर अमेरिका की संसद में अमेरिकी सांसद खड़े होकर मोदी-मोदी कर रहे हैं. लेकिन यहां सपा, बसपा, माकपा इधर का उधर का आप और बाप ये सारे लोग मिलकर मोदी हटाओ का नारा दे रहे हैं.
दिनेश शर्मा ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार कराओ समिति की बैठक हुई है. ये भ्रष्ट तंत्र को मजबूत करने की बैठक थी. बिहार में चाचा नीतीश और भतीजा तेजश्वरी हैं, जबकि बंगाल में भी बुआ और भतीजा हैं. ये बुआ और भतीजा, चाचा और भतीजा मिलकर भी मोदी और योगी का बाल बांका नहीं कर सकते हैं. दिनेश शर्मा ने कहा कि ये विपक्ष का गठबंधन नहीं, लठबंधन की तैयारी है. यहां लालू का लट्ठ नीतीश पर, नीतीश का लट्ठ ममता पर और ममता का लट्ठ राहुल पर पड़ने वाला है.
दिनेश शर्मा ने कहा कि आज बिहार में सब मिलकर एक साथ बैठे हुए हैं. आपको लग रहा है कि इन सब में एकता है, नहीं ये सब मोदी को हटाने के लिए एकत्र हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश में मोदी नहीं तो कौन है. राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और तेजस्वी में से कौन आएगा. इन लोगों में से सभी बोलेंगे हम आएंगे. इसके बाद ममता बनर्जी लालू यादव को दौड़ा कर मारेंगी, जो आज लालू का पैर छुई हैं. वह उनका पैर उठाकर पलट देंगी. वहीं, नीतीश कुमार अपने भतीजे तेजस्वी यादव को खा जाने के लिए दौडेंगे. जबकि अखिलेश यादव मायावती की तरफ दौड़कर कहेंगे हम आपके समर्थन में नहीं हैं. इसके बाद सभी एक दूसरे से लड़ेंगे. साथ ही देश को बर्बाद करने का षड्यंत्र करेंगे.
दिनेश शर्मा ने कहा कि वीर सावरकर के बारे में हर प्रदेश को पढ़ाना चाहिए. पहले उत्तर प्रदेश में पढ़ाया जाता था. लेकिन सपा सरकार के समय यह प्रचलन बंद हो गया था. अब सीएम योगी के कार्यकाल में इसे 2 साल से शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि सामान प्रक्रिया के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रतिवर्ष पाठ्य पुस्तकों का निर्धारण करता है. इसके बाद पाठ्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधन और परिवर्तन दोनों करती है. उन्होंने कहा कि सावरकर के बारे में पढ़ना प्रदेश के लोगों के लिए गौरव की बात है. हमारा देश कैसे आजाद हुआ. किन-किन लोगों ने बलिदान दिया. उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोगों को पढ़ना चाहिए.
यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- पटना में विपक्ष की बैठक सांप और नेवले का मिलन