कौशांबी: जिला अस्पताल में एक मरीज की हर्निया के ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद एडीएम जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच की.
- कोखराज थाना क्षेत्र के ननमई गांव के रहने वाले निक्का को हर्निया की शिकायत थी.
- हालत गंभीर होने पर परिजनों ने शनिवार की सुबह उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बात कही.
- परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के नाम पर 7 हजार रुपए की मांग की.
- जब परिजनों ने पैसे जमा कर पाने में असमर्थता जताई, तो डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया.
- मजबूर परिजनों ने डॉक्टर को किसी प्रकार 6 हजार रुपए दिये, इसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया.
परिजनों ने लगाया ये आरोप
परिजनों का आरोप है कि 6 हजार रुपए देने के बावजूद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती, जिसके कारण मरीज की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. पूरे मामले की जानकारी होने के बाद एडीएम मनोज कुमार जांच करने जिला अस्पताल पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- कौशांबी: महानिदेशक ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
जिला अस्पताल में मरीज की इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी मिलने के बाद हम जिला अस्पताल पहुंचे हैं. परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है. परिजनों ने पैसों की बात नहीं बताई है. परंतु इस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-मनोज कुमार, अपर जिलाधिकारी, कौशाम्बी