कौशांबी: जिले में सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. दो लोगों का इलाज किया जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा पेट्रोल पंप के पास की है.
- असकरनपुर मगरोहनी के रहने वाले रंगीले कादीपुर से एक जानवर को खरीद कर घर वापस लौट रहे थे.
- पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी.
- टक्कर लगने से बाइक सवार युवकों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- बाइक सवार युवकों का नाम भोलानाथ और धनराज बताया जा रहा है.
- मंझनपुर थाने की पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- इलाज के दौरान धनराज नाम के युवक की मौत हो गई है.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. विजय केसरवानी के मुताबिक तीन युवकों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है.