ETV Bharat / state

जिला जज ने लोगों से की अपील, राष्ट्रीय लोक अदालत में करवाएं अपने मामले का निस्तारण - कौशांबी में राष्ट्रीय लोक अदालत

कौशांबी जिले में 11 सितंबर को जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी जिला जज बृजेश कुमार मिश्रा ने सभागार में कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने अपील की अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने मामलों का निस्तारण करवाएं.

राष्ट्रीय लोक अदालत.
राष्ट्रीय लोक अदालत.
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 7:06 PM IST

कौशांबीः जिले में 11 सितंबर को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों की सुनवाई की जाएगी. यह जानकारी जिला जज बृजेश कुमार मिश्रा ने सभागार में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि इसमें पक्षकारों के बीच सुलह कराने और मामलों का निष्पादन कराने की प्रक्रिया की जाएगी. जिससे लोगों के समय और पैसों की बचत हो सके. इसके साथ ही जिला जज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, वह अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत पहुंचकर अपने मामलों का निस्तारण कराएं.

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कौशांबी जिले के जनपद न्यायालय में 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक, वाहन दुर्घटना, जमीनी विवाद, महिला उत्पीड़न और लड़ाई झगड़े के छोटे-छोटे मामलों का निस्तारण किया जाएगा. जिसमें पक्षकारों द्वारा आपस में सुलह समझौता कर मामलों का निस्तारण कराया जाएगा. जनपद सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में लोग स्वयं अपनी बात न्यायालय के सामने रखकर मामलों का निस्तारण करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें वकील की आवश्यकता नहीं होती है.

जानकारी देते जिला जज.

बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, राष्ट्रीय लोक अदालत में जिन लोगों के कोविड-19 के दौरान वाहनों के चालान हुए हैं. वह भी अपने मामलों का निस्तारण करा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड-19 नियमों के मामले में हुए मुकदमे की भी सुनवाई राष्ट्रीय लोक अदालत में की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, हर किसी की आंखें हुईं नम

जिला जज ने कौशांबी जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, लोक राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने मामलों का निस्तारण कराएं. जिससे लोगों के समय और पैसों दोनों की बचत हो सके. उन्होंने बताया कि सुलह समझौते के आधार पर मामलों के निस्तारण में समय और पैसे दोनों की बचत होती है.

कौशांबीः जिले में 11 सितंबर को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों की सुनवाई की जाएगी. यह जानकारी जिला जज बृजेश कुमार मिश्रा ने सभागार में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि इसमें पक्षकारों के बीच सुलह कराने और मामलों का निष्पादन कराने की प्रक्रिया की जाएगी. जिससे लोगों के समय और पैसों की बचत हो सके. इसके साथ ही जिला जज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, वह अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत पहुंचकर अपने मामलों का निस्तारण कराएं.

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कौशांबी जिले के जनपद न्यायालय में 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक, वाहन दुर्घटना, जमीनी विवाद, महिला उत्पीड़न और लड़ाई झगड़े के छोटे-छोटे मामलों का निस्तारण किया जाएगा. जिसमें पक्षकारों द्वारा आपस में सुलह समझौता कर मामलों का निस्तारण कराया जाएगा. जनपद सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में लोग स्वयं अपनी बात न्यायालय के सामने रखकर मामलों का निस्तारण करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें वकील की आवश्यकता नहीं होती है.

जानकारी देते जिला जज.

बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, राष्ट्रीय लोक अदालत में जिन लोगों के कोविड-19 के दौरान वाहनों के चालान हुए हैं. वह भी अपने मामलों का निस्तारण करा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड-19 नियमों के मामले में हुए मुकदमे की भी सुनवाई राष्ट्रीय लोक अदालत में की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, हर किसी की आंखें हुईं नम

जिला जज ने कौशांबी जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, लोक राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने मामलों का निस्तारण कराएं. जिससे लोगों के समय और पैसों दोनों की बचत हो सके. उन्होंने बताया कि सुलह समझौते के आधार पर मामलों के निस्तारण में समय और पैसे दोनों की बचत होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.