ETV Bharat / state

कौशांबी में 15 दिन में गिरी नगर पालिका की दीवार, संस्था और जेई के खिलाफ मुकदमा - कौशांबी की खबरें

कौशांबी में नगर पालिका (Municipality wall fell) द्वारा बनाई गई दीवार गिरने से सैकड़ों भेड़ों की मौत हो गई थी. दीवार निर्माण की जांच में घटिया सामग्री पाए जाने के बाद डीएम ने नगर पालिका के जेई और कार्यदाई संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

कौशांबी में 15 दिन में गिरी नगर पालिका की दीवार
कौशांबी में 15 दिन में गिरी नगर पालिका की दीवार
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 10:10 PM IST

कौशांबीः जनपद में मंगलवार को हुई बारिश में 15 दिन पहले नगर पालिका द्वारा बनाई गई दीवार भरभरा कर गिर गयी. वहीं, बारिश से बचने के लिए दीवार के बगल में खड़ी भेड़ें मलबे में दब गईं थी. इस हादसे में सैकड़ों भेड़ों की मौत हो गईं थीं. मामले में डीएम के आदेश पर नगर पालिका के जेई और कार्यदाई संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें कि घटना मंगलवार को मंझनपुर तहसील (Manjhanpur Tehsil) क्षेत्र के स्थानीय कस्बे की है. जहां गांधी नगर के रहने वाले रमेश और सुनील रोज की तरह भेड़ों को चराने के बाद घर वापस आ रहे थे. तभी अचानक बारिश होने से उनकी भेड़ें रामलीला मैदान के पास दीवार के बगल में खड़ी हो गई. तभी 15 दिन पहले नगर पालिका के द्वारा बनवाई गई दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. इस दीवार के मलवे में लगभग 200 भेड़ें दब गई. दीवार गिरने और उसके मलबे में 200 भेड़ो के दबने की खबर मिलते ही मंझनपुर एसडीएम प्रखर उत्तम नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां आसपास के लोगों की मदद से मलवे को हटाया गया. तब तक मलवे में लगभग 84 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद डीएम ने पूरे मामले में एडीएम जयचंद्र पाण्डेय को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. जांच में कार्यदाई संस्था और जेई की लापरवाही पाई गई. जिसके बाद डीएम सुजीत कुमार के निर्देश पर कार्यदाई संस्था और जेई ओमकार पटेल के खिलाफ मंझनपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

कौशांबी में 15 दिन में नगर पालिका की दीवार गिरने के बाद डीएम सुजीत कुमार ने कही ये बातें



मामले में डीएम सुजीत कुमार (DM Sujit Kumar) ने बताया कि मंगलवार दीवार गिरने से उसके मलबे में दब कर कई भेड़ो की मौत हो गई थी. इस मामले में जांच कराई गई तो दीवार निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था. इस पर कार्यदाई संस्था और अवर अभियंता ओमकार पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं अपने कर्तव्यों का पालन नही करने पर ईओ गिरीश चंद्र के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र लिखा गया है.

यह भी पढ़ें-खाद्य पदार्थों के महंगा होने से खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 7.41 प्रतिशत हुई

कौशांबीः जनपद में मंगलवार को हुई बारिश में 15 दिन पहले नगर पालिका द्वारा बनाई गई दीवार भरभरा कर गिर गयी. वहीं, बारिश से बचने के लिए दीवार के बगल में खड़ी भेड़ें मलबे में दब गईं थी. इस हादसे में सैकड़ों भेड़ों की मौत हो गईं थीं. मामले में डीएम के आदेश पर नगर पालिका के जेई और कार्यदाई संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बता दें कि घटना मंगलवार को मंझनपुर तहसील (Manjhanpur Tehsil) क्षेत्र के स्थानीय कस्बे की है. जहां गांधी नगर के रहने वाले रमेश और सुनील रोज की तरह भेड़ों को चराने के बाद घर वापस आ रहे थे. तभी अचानक बारिश होने से उनकी भेड़ें रामलीला मैदान के पास दीवार के बगल में खड़ी हो गई. तभी 15 दिन पहले नगर पालिका के द्वारा बनवाई गई दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. इस दीवार के मलवे में लगभग 200 भेड़ें दब गई. दीवार गिरने और उसके मलबे में 200 भेड़ो के दबने की खबर मिलते ही मंझनपुर एसडीएम प्रखर उत्तम नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां आसपास के लोगों की मदद से मलवे को हटाया गया. तब तक मलवे में लगभग 84 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद डीएम ने पूरे मामले में एडीएम जयचंद्र पाण्डेय को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. जांच में कार्यदाई संस्था और जेई की लापरवाही पाई गई. जिसके बाद डीएम सुजीत कुमार के निर्देश पर कार्यदाई संस्था और जेई ओमकार पटेल के खिलाफ मंझनपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

कौशांबी में 15 दिन में नगर पालिका की दीवार गिरने के बाद डीएम सुजीत कुमार ने कही ये बातें



मामले में डीएम सुजीत कुमार (DM Sujit Kumar) ने बताया कि मंगलवार दीवार गिरने से उसके मलबे में दब कर कई भेड़ो की मौत हो गई थी. इस मामले में जांच कराई गई तो दीवार निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था. इस पर कार्यदाई संस्था और अवर अभियंता ओमकार पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं अपने कर्तव्यों का पालन नही करने पर ईओ गिरीश चंद्र के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र लिखा गया है.

यह भी पढ़ें-खाद्य पदार्थों के महंगा होने से खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 7.41 प्रतिशत हुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.