कौशांबी: सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री विनोद कुमार सोनकर ने ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षा पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम सरकार में है और सब को सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है. इस दौरान उन्होंने ओमप्रकाश राजभर के भाजपा में आने के सवाल पर कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, इसलिए इसमें कौन आएगा, यह तय करना संगठन का काम है. सांसद ने जनसुनवाई में लगभग 100 शिकायतें सुनीं और सम्बंधित अधिकारियों से तुरन्त निस्तारण का निर्देश दिया.
मंझनपुर मुख्यालय के विकास भवन स्थित सरस हाल के केंद्रीय कार्यालय में शनिवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अपने बयान में उन्होंने कहा कि राजभर का बगैर नाम लिए कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. जहां तक पार्टी में आने और जाने का सवाल है तो यह प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा.
इसे भी पढ़ेंः ओपी राजभर का नया दोस्त कौन? अब किसका दरवाजा खटखटाएंगे?
राष्ट्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन की पार्टी है. यहां निर्णय हमारे यहां पार्टी के नेतृत्व द्वारा लिया जाता है. पार्टी जो भी निर्णय लेगी, उसका स्वागत है. Y कटेगरी की सिक्योरिटी के सवाल फिर उन्होंने कहा कि सुरक्षा को पार्टी के साथ आने से नहीं जोड़ना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी बिना भेदभाव के सरकार चलाती है. अगर किसी को सुरक्षा की आवश्कयता है. चाहे वह हमारा विरोधी भी होगा. उसकी भी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है. ओम प्रकाश राजभर को इस नाते सुरक्षा दी गई है. इसे राजनीति से जोड़कर देखने की आवश्यकता नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप