ETV Bharat / state

डबल मर्डर: कौशांबी में 6 साल की मासूम और मां की गला रेतकर हत्या - kaushambi news

यूपी के कौशांबी में डबल मर्डर से लोग दहल गए हैं. सिराथू नगर पालिका क्षेत्र में एक महिला और उसकी 6 वर्ष की बेटी की हत्या कर दी गई. इस दोहरे हत्याकांड से लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

kaushambi news
कौशांबी में मां बेटी की हत्या.
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 10:26 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 10:59 PM IST

कौशांबी: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मंगलवार शाम बदमाशों ने एक महिला और उसकी 6 वर्षीय मासूम बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी. डबल मर्डर से पुलिस महकमे सहित पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मां-बेटी की निर्मम हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है. इस दोहरे हत्याकांड से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. हालांकि पुलिस अधीक्षक वारदात का जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कह रहे हैं.

कौशांबी में मां बेटी की हत्या.

महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुमिहवा गांव निवासी अजय साहू लगभग 9 साल से पत्नी सरिता के साथ सिराथू में रह रहे थे. वह बीजेपी विधायक शीतल प्रसाद के आवास के बगल में रहकर डीजे का काम करते हैं. अजय की एक छह वर्ष की बेटी भी थी. बताया जा रहा है कि मंगलवार को अजय किसी काम के वास्ते प्रयागराज गया हुआ था. जब वह शाम को घर लौटा तो घर में पत्नी सरिता का शव खून से लतपथ बेड के नीचे पड़ा था, जबकि बेटी का शव बेड पर पड़ा था. हत्यारोपियों ने महिला की गला रेतकर और बेटी का गला दबाकर हत्या की है.

सूचना पर सिराथू विधायक शीतल प्रसाद भी मौके पर पहुंचे. इस दोहरे हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सीओ सिराथू सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है. एसपी ने घटनास्थल की तफ्तीश कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं सैनी पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने आशंका जताई है कि हत्यारे पहले से ही इस परिवार को जानते थे. इसलिए घर के अंदर प्रवेश करने पर किसी प्रकार का कोई अवरोध नहीं किया गया है. बहरहाल, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कौशांबी: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मंगलवार शाम बदमाशों ने एक महिला और उसकी 6 वर्षीय मासूम बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी. डबल मर्डर से पुलिस महकमे सहित पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मां-बेटी की निर्मम हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है. इस दोहरे हत्याकांड से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. हालांकि पुलिस अधीक्षक वारदात का जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कह रहे हैं.

कौशांबी में मां बेटी की हत्या.

महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुमिहवा गांव निवासी अजय साहू लगभग 9 साल से पत्नी सरिता के साथ सिराथू में रह रहे थे. वह बीजेपी विधायक शीतल प्रसाद के आवास के बगल में रहकर डीजे का काम करते हैं. अजय की एक छह वर्ष की बेटी भी थी. बताया जा रहा है कि मंगलवार को अजय किसी काम के वास्ते प्रयागराज गया हुआ था. जब वह शाम को घर लौटा तो घर में पत्नी सरिता का शव खून से लतपथ बेड के नीचे पड़ा था, जबकि बेटी का शव बेड पर पड़ा था. हत्यारोपियों ने महिला की गला रेतकर और बेटी का गला दबाकर हत्या की है.

सूचना पर सिराथू विधायक शीतल प्रसाद भी मौके पर पहुंचे. इस दोहरे हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सीओ सिराथू सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है. एसपी ने घटनास्थल की तफ्तीश कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं सैनी पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने आशंका जताई है कि हत्यारे पहले से ही इस परिवार को जानते थे. इसलिए घर के अंदर प्रवेश करने पर किसी प्रकार का कोई अवरोध नहीं किया गया है. बहरहाल, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.