कौशांबी: अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले सपा नेता व एमएलसी सुनील सिंह साजन सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने कौशांबी पहुंचे. वहां पर उन्होंने ने जेएनयू के छात्रों पर हुई बर्बरता को लेकर एक बड़ा बयान दिया. एमएलसी ने कहा कि बीजेपी सरकार चाहती है कि वह देश में चाहे जो करे, लेकिन उसके खिलाफ आवाज न उठे.
साजन ने कहा कि जेएनयू में देश हित के लिए आवाज उठ रही थी तो भारतीय जनता पार्टी के गुंडे, आरएसएस और एबीवीपी के लोगों ने तांडव किया है. भारतीय जनता पार्टी देश को इमरजेंसी की ओर ले जा रही है.
भ्रष्टाचार की बात करना RSS के खिलाफ
जिले के कड़ा ब्लॉक प्रमुख अनुज सिंह के पिता की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने एमएलसी सुनील सिंह पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेएनयू में गरीबी, रोजगार, भ्रष्टाचार की बात हो रही है, जो आरएसएस की सोच के खिलाफ है.
जेएनयू हिंसा के लिए BJP, RSS ABVP जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार चाहती है कि भ्रष्टाचार करे, लेकिन आवाज न उठे. वो चाहते हैं कि किसानों को बर्बाद के कर दें, लेकिन कोई आवाज न उठाये, वो चाहते हैं कि युवाओं को रोजगार न दें, लेकिन कोई आवाज न उठे, वो चाहते हैं कि हिन्दू मुसलमान का विवाद कराएं, लेकिन कोई आवाज न उठे, वो चाहते है कि वह देश को बेच दें, लेकिन उनके खिलाफ कोई आवाज न उठाए. उन्होंने जेएनयू में छात्रों और प्रोफेसर्स पर हुई बर्रबरता के लिए बीजेपी, आरएसएस और एबीबीपी को जिम्मेदार ठहराया है.
भारतीय जनता पार्टी देश को इमरजेंसी की ओर ले जा रही है. भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि जाति धर्म के बीच झगड़ा हो जाए. देश में नफरत के आधार पर कभी राजनीति नहीं हुई. हिंदुस्तान कभी नफरत को नहीं पंसद करेगा.सुनील सिंह साजन, एमएलसी सपा