कौशाम्बी: जिले में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने एक चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि बदमाशों ने चौकीदार को सिर में गोली मार कर फरार हो गए. गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक का दावा है कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
- सरायअकिल थाना क्षेत्र के डहिया गांव के रहने वाले सतेन्द्र कुमार मिश्रा थाने में चौकीदारी करते हैं.
- रात में गांव के बाहर ट्यूबबेल से घर खाना खाने जा रहे थे.
- रास्ते में पहले से घात लगा कर बैठे अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए.
- गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे.
- खून से लथपथ सतेंद्र कुमार मिश्रा जमीन पर पड़े तड़प रहे थे.
- परिजनों ने इसकी सूचना सराय अकिल पुलिस को दी.
- गंभीर रूप से घायल सतेंद्र को पीएचसी सरायअकिल में भर्ती कराया.
- हालत गंभीर होने पर प्रयागराज एसआरएन रेफर कर दिया, जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई.
- बड़े भाई लोकेश मिश्रा की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.