ETV Bharat / state

कौशांबी में दबंगों ने महिलाओं को पीटकर घर से निकाला - दबंगों ने महिलाओं को पीटा

यूपी के कौशांबी में कुछ दबंगों ने एक घर की महिलाओं को घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया. वहीं जब महिलाओं ने स्थानीय थाने में इस पूरे मामले की शिकायत की, तो उन्हें वहां से भी कोई न्याय नहीं मिला. महिलाएं और उनकी बेटियां खुले आसमान के नीचे बैठी रही. मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र
मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 2:17 PM IST

कौशांबी: योगी सरकार बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चला रही है. महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अलावा पुलिस विभाग भी मिशन शक्ति अभियान में अहम भूमिका निभा रहा है, लेकिन कौशांबी जिले में यह अभियान फ्लॉप साबित हो रहा है. यहां महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा का दंभ भरने वाले पुलिस महकमे के जिम्मेदार उन्हें न्याय नहीं दिला पा रहे हैं, जिससे एक परिवार अपनी छः बेटियों के साथ खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है. वहीं न्याय के लिए पीड़ित परिवार दर-दर भटक रहा है. इस पूरे मामले में जिले के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला
मामला मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के मोगरी कड़ा गांव का है, जहां गांव में रहने वाले केशव प्रसाद की पत्नी गुलाबकली का आरोप है कि कुछ दबंगों ने घर की महिलाओं एवं बालिकाओं को दबंगई के बल पर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और दरवाजे में ताला जड़ दिया. इतना ही नहीं दबंगों ने महिलाओं के साथ मारपीट करने के बाद उनके ससुर के कनपटी में कटारी सटा दी और धमकी देते हुए घर छोड़ कर भाग जाने की बात कही. इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में किया, लेकिन उन्हें वहां से कोई भी न्याय नहीं मिला.


खुले आसमान के नीचे रह रहा मजबूर परिवार
एक तरफ महिलाओं को दबंगों द्वारा घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया गया. वहीं जब महिलाओं ने स्थानीय थाने में इस पूरे मामले की शिकायत की, तो उन्हें वहां से भी कोई न्याय नहीं मिला, जिसके बाद रात भर महिलाएं और उनकी बेटियां खुले आसमान के नीचे बैठी रही, लेकिन किसी को उन पर तरस नहीं आई. हालांकि उन्होंने रात में ही दूरभाष के जरिए डीएम, एसपी एवं इलाकाई पुलिस को इत्तला दी. मगर किसी ने भी उनकी फरियाद नहीं सुनी.

सुबह महिलाओं ने एसपी कार्यालय में किया शिकायत
रात भर खुले आसमान के नीचे बिताने के बाद डरी सहमी सभी महिलाएं सुबह मंझनपुर मुख्यालय आकर एएसपी से शिकायत की. एएसपी ने न्याय का आश्वासन दिया कि पुलिस मौके पर जाएगी यदि आप लोगों के साथ नाइंसाफी हुई है, तो आप लोगों को न्याय मिलेगा. परेशान होने की जरूरत नहीं है. एएसपी का निर्देश मिलते ही पइंसा पुलिस मौके पर गई. दोनों पक्षों की बात सुनी, लेकिन अभी भी कोई हल नहीं निकला.


जिले के जिम्मेदार अधिकारी बोलने से कटरा रहे
वहीं इस पूरे मामले में जिले के आला अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बिना कैमरे के सामने आए बताया कि पीड़ित परिजनों के साथ न्याय होगा. मकान बंटवारे का मामला है. सिराथू एसडीएम, सीओ व इलाकाई पुलिस को भेजा जाएगा. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

कौशांबी: योगी सरकार बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चला रही है. महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अलावा पुलिस विभाग भी मिशन शक्ति अभियान में अहम भूमिका निभा रहा है, लेकिन कौशांबी जिले में यह अभियान फ्लॉप साबित हो रहा है. यहां महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा का दंभ भरने वाले पुलिस महकमे के जिम्मेदार उन्हें न्याय नहीं दिला पा रहे हैं, जिससे एक परिवार अपनी छः बेटियों के साथ खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है. वहीं न्याय के लिए पीड़ित परिवार दर-दर भटक रहा है. इस पूरे मामले में जिले के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला
मामला मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के मोगरी कड़ा गांव का है, जहां गांव में रहने वाले केशव प्रसाद की पत्नी गुलाबकली का आरोप है कि कुछ दबंगों ने घर की महिलाओं एवं बालिकाओं को दबंगई के बल पर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और दरवाजे में ताला जड़ दिया. इतना ही नहीं दबंगों ने महिलाओं के साथ मारपीट करने के बाद उनके ससुर के कनपटी में कटारी सटा दी और धमकी देते हुए घर छोड़ कर भाग जाने की बात कही. इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में किया, लेकिन उन्हें वहां से कोई भी न्याय नहीं मिला.


खुले आसमान के नीचे रह रहा मजबूर परिवार
एक तरफ महिलाओं को दबंगों द्वारा घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया गया. वहीं जब महिलाओं ने स्थानीय थाने में इस पूरे मामले की शिकायत की, तो उन्हें वहां से भी कोई न्याय नहीं मिला, जिसके बाद रात भर महिलाएं और उनकी बेटियां खुले आसमान के नीचे बैठी रही, लेकिन किसी को उन पर तरस नहीं आई. हालांकि उन्होंने रात में ही दूरभाष के जरिए डीएम, एसपी एवं इलाकाई पुलिस को इत्तला दी. मगर किसी ने भी उनकी फरियाद नहीं सुनी.

सुबह महिलाओं ने एसपी कार्यालय में किया शिकायत
रात भर खुले आसमान के नीचे बिताने के बाद डरी सहमी सभी महिलाएं सुबह मंझनपुर मुख्यालय आकर एएसपी से शिकायत की. एएसपी ने न्याय का आश्वासन दिया कि पुलिस मौके पर जाएगी यदि आप लोगों के साथ नाइंसाफी हुई है, तो आप लोगों को न्याय मिलेगा. परेशान होने की जरूरत नहीं है. एएसपी का निर्देश मिलते ही पइंसा पुलिस मौके पर गई. दोनों पक्षों की बात सुनी, लेकिन अभी भी कोई हल नहीं निकला.


जिले के जिम्मेदार अधिकारी बोलने से कटरा रहे
वहीं इस पूरे मामले में जिले के आला अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बिना कैमरे के सामने आए बताया कि पीड़ित परिजनों के साथ न्याय होगा. मकान बंटवारे का मामला है. सिराथू एसडीएम, सीओ व इलाकाई पुलिस को भेजा जाएगा. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.