ETV Bharat / state

72वां गणतंत्र दिवस: राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद ने किया ध्वजारोहण - कौशांबी समाचार

प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कौशांबी पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाइन के अंदर साढे तीन किलोमीटर की सड़क जल्द बनाने की घोषणा की.

kaushambi news
राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद ने किया ध्वजारोहण.
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 12:01 PM IST

कौशांबी : देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मना रहा है. सुबह से ही सरकारी दफ्तरों, सार्वजनिक स्थानों और स्कूल, कॉलेजों में तिरंगा झंडा फहराया गया. इसी क्रम में प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय कौशांबी पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने पहुंचे. उन्होंने इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाइन के अंदर साढे तीन किलोमीटर की सड़क जल्द बनाने की घोषणा की.

राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने परेड से पहले ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद पुलिस अधिकारी सहित जवानों ने परेड में उन्हें सलामी दी. इसके साथ ही जवानों ने परेड करते हुए हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. इन सभी कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री ने अच्छे काम करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया. प्रभारी मंत्री ने 10 पुलिस कर्मियों समेत अन्य समाजसेवियों और मेधावी छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

kaushambi news
72वां गणतंत्र दिवस पर परेड.
'पुलिस लाइन में जल्द बनेगी सड़क'

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाइन के अंदर साढ़े तीन किलोमीटर सड़क बनाए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सूचना मिली है कि पुलिस लाइन के अंदर बनी सड़कें खराब हो गई हैं. इसलिए वह घोषणा करते हैं कि इस समस्या का जल्द निवारण कर दिया जाएगा.

कौशांबी : देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मना रहा है. सुबह से ही सरकारी दफ्तरों, सार्वजनिक स्थानों और स्कूल, कॉलेजों में तिरंगा झंडा फहराया गया. इसी क्रम में प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय कौशांबी पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने पहुंचे. उन्होंने इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाइन के अंदर साढे तीन किलोमीटर की सड़क जल्द बनाने की घोषणा की.

राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने परेड से पहले ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद पुलिस अधिकारी सहित जवानों ने परेड में उन्हें सलामी दी. इसके साथ ही जवानों ने परेड करते हुए हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. इन सभी कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री ने अच्छे काम करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया. प्रभारी मंत्री ने 10 पुलिस कर्मियों समेत अन्य समाजसेवियों और मेधावी छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

kaushambi news
72वां गणतंत्र दिवस पर परेड.
'पुलिस लाइन में जल्द बनेगी सड़क'

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री ने पुलिस लाइन के अंदर साढ़े तीन किलोमीटर सड़क बनाए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सूचना मिली है कि पुलिस लाइन के अंदर बनी सड़कें खराब हो गई हैं. इसलिए वह घोषणा करते हैं कि इस समस्या का जल्द निवारण कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.