कौशांबी: जिले में मजदूरी न करना एक परिवार को भारी पड़ गया. कई लोगों ने परिवार के घर पर चढ़कर हमला बोल दिया. लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी से हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रमीणों को आता देख दबंग धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. आरोप है कि अस्पताल में भी उनका ठीक से इलाज नहीं हुआ. जिसके बाद सभी घायल एसपी ऑफिस पहुंचे और जमीन पर लेटकर इंसाफ की गुहार लगाई.
मामला कड़ा थाना क्षेत्र के सौराई गांव का है, जहां घायल रामकिशोर मजदूरी कर अपने परिवार भरण-पोषण करता है. शुक्रवार सुबह गांव के ही रामू ने मिट्टी उठाने के लिये रामकिशोर से कहा, लेकिन घर पर कुछ काम के चलते उसने इनकार कर दिया. ये बात दबंग रामू को बुरी लगी. उसने कई लोगों को बुलाकर घर पर चढ़ाई कर दी और परिवार का जो भी सदस्य सामने आया उसको लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया.
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कड़ा कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा. घायलों का आरोप है कि जिला अस्पताल में उनका इलाज भी ठीक से नहीं किया गया और न ही कड़ा पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद सभी घायल जिला अस्पताल से एसपी ऑफिस इंसाफ मांगने पहुंचे और ऑफिस के बाहर ही जमीन पर लेट गए. घायलों को जमीन पर लेटा देख अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें वापस भेजा. अपर पुलिस अधीक्षक मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें- कौशांबीः कर्ज चुकाने के लिए बैंक में चोरी की कोशिश, गिरफ्तार