कौशांबी : घटना कोखराज थाना क्षेत्र के तरसौरा गांव की है. जहां गांव के ही रहने वाले 55 वर्षीय छेददु एक किसान है. छेददु के भाई लवकुश को शक था कि बड़े भाई छेददु का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. जिस बात को लेकर आए दिन दोनों भाइयों के बीच लड़ाई झगड़े होते रहते थे.
शनिवार को देर रात किसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी लवकुश ने अपने बड़े भाई छेददु के सिर पर ईट से हमला कर दिया. सिर पर ईट लगने से छेददु गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन जब तक कुछ समझ पाते तब तक छेददु की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हत्यारा लवकुश परिजनों को आता देख मौके से फरार हो गया.
गांव में हुई हत्या की सूचना ग्रामीणों ने कोखराज पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोखराज पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. परिजनों का आरोप है कि लवकुश ने अवैध संबंधों के शक पर छेददु की हत्या की है.
शुक्रवार को हुए डबल मर्डर के बाद एक और हत्याकांड ने कोखराज पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी है. क्योंकि पुलिस अभी तक दोहरे हत्याकांड का खुलासा भी नहीं कर सकी है, तब तक क्षेत्र में एक और हत्या हो गई.