कौशाम्बी : जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पूर्व मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर पहुंचे. शैलेन्द्र कुमार ने चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
शैलेन्द्र कुमार ने नामांकन पत्र के साथ जो शपथ पत्र दिया है, उसमें उन्होंने चल संपति पांच लाख 89 हजार 410 रुपये, 12 लाख 56 हजार रूपये के जेवरात, तीन वाहन और लाखों की जमीन होना स्वीकार किया है. पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार पर तीन आपराधिक मुकदमें कौशाम्बी, प्रयागराज और प्रतापगढ़ जिले के थानों में दर्ज है. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की है.
विकास होगा मुख्य मुद्दा
उम्मीदवार शैलेन्द्र कुमार के मुताबिक सांसद रहते हुए उन्होंने कौशाम्बी में बहुत से काम किए हैं. बिजली, पानी, पुल, नहरों पर पूरी दमदारी से जनता की आवाज को उन्होंने सदन में उठाया है और जिले का विकास भी किया है. इस लोकसभा चुनाव में विकास उनका मुख्य मुद्दा होगा. इस चुनाव में वह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है.
जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के मुताबिक, वह जनता के बीच विकास का मुद्दा लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका उम्मीदवार भी जनता के बीच रहकर काम करेगा. गठबंधन उम्मीदवार का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि एक प्रत्याशी की बातें सुनकर चुनाव आयोग को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना पड़ा.
राजा भैया ने लोगों से वोट डालने की अपील की
राजा भैया ने कहा कि यह भारत की सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव है. एक-दूसरे पर टीका टिप्पणी करने के बजाय आप क्या कर सकते हैं, इसे जनता को बताने की जरुरत है. पहले चरण के मतदान के वोटिंग प्रतिशत के सवाल पर उन्होंने कहा कि वोटिंग प्रतिशत और बढ़ाने की जरुरत है. वह खुद भी जनता से अपील करते हैं कि लोग घरों से निकल कर वोट डालने आगे आएं.
कौन हैं शैलेन्द्र कुमार
शैलेन्द्र कुमार इसके पहले समाजवादी पार्टी से लोकसभा चायल (वर्तमान में कौशाम्बी) सीट से दो बार लगातार सांसद चुने गए. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मवीर भर्ती के बड़े बेटे हैं. वह मूलतः प्रयागराज जिले में सुलेम सराय मोहल्ला के रहने वाले हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार विनोद सोनकर ने उन्हें शिकस्त देकर कौशाम्बी लोकसभा सीट को बीजेपी के खाते में डाल दी. मौजूदा समय में शैलेन्द्र कुमार पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया की नव गठित पार्टी जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक से लोकसभा सभा चुनाव लड़ रहे हैं.
कौशाम्बी की सिराथू, मंझनपुर और चायल विधान सभा सीट के अलावा प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज और कुंडा विधानसभा सीट भी कौशाम्बी लोकसभा सीट का हिस्सा है. इसमें तकरीबन छह लाख से अधिक मतदाता हैं. कहा जाता है कि यह दोनों सीटें राजा भैया के प्रभाव वाली विधानसभा सीटें हैं, जिसके भरोसे ही पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार खुद की जीत का दावा करते नज़र आ रहे हैं.