ETV Bharat / state

कौशांबीः जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस से भिड़ा जनसत्ता दल का नेता - पुलिस और जनसत्ता दल पार्टी के नेेता में बहस

यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस जुआरियों को पकड़ने के लिए सादे कपड़ों में गई तो जनसत्ता दल का एक नेता भिड़ गया. उसने साथियों संग मिलकर जुआ खेलते पकड़े गए अपने बेटे को छुड़वाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की और हाथापाई भी हुई. हालांकि छीनाझपटी में पांच अन्य जुआरी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. पकड़े गए आरोपी को पुलिस थाने ले आई हैं.

नेता के साथ पुलिस की झड़प
नेता के साथ पुलिस की झड़प
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 3:14 PM IST

कौशांबीः जिला पुलिस जुआरियों को पकड़ने के लिए सादे कपड़ों में गई तो जनसत्ता दल का एक नेता भिड़ गया. उसने साथियों संग मिलकर जुआ खेलते पकड़े गए अपने बेटे को छुड़वाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की और हाथापाई भी हुई. पुलिस टीम ने किसी तरह बचते हुए एक युवक को पकड़ लिया, हालांकि छीनाझपटी में पांच अन्य जुआरी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. पकड़े गए आरोपी को पुलिस थाने ले आई हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पइंसा थाना क्षेत्र के घटमापुर गांव में कई दिनों से शाम को जुआरियों की फड़ लग रही थी. सोमवार शाम मुखबिर की सूचना पर थाने के उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार और गंगाराम सोनकर समेत छह सिपाही बिना वर्दी गांव पहुंचे. पुलिस ने छह जुआरियों को मौके से पकड़ लिया. पुलिस को देखकर भाग रहे गांव के ही एक जनसत्ता दल के नेता के बेटे समेत दो लोगों को भी पकड़ लिया गया.

सभी को पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाने ले जा रही थी. इस बीच घटना की जानकारी नेता को हुई तो वह दर्जनों ग्रामीणों के साथ पहुंचा और गांव के बाहर पुलिस की गाड़ी को रोक लिया. अपने बेटे को नेता ने गाड़ी से नीचे उतारते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. खुद का परिचय देते हुए पुलिस टीम ने समझाने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने हाथापाई शुरू कर दी.

इस बीच मौका पाकर अन्य जुआरी भी भाग निकले. किसी तरह पुलिस ने बचते हुए नेता के बेटे को पकड़ लिया और थाने लेकर आए. आरोपी युवक से पूछताछ कर अन्य उपद्रवियों की जानकारी पुलिस इकट्ठा कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर का कहना है कि पुलिस से कुछ ग्रामीणों ने जुआरियों की धरपकड़ के दौरान अभद्रता की है. एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जांच कर बाकी उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कौशांबीः जिला पुलिस जुआरियों को पकड़ने के लिए सादे कपड़ों में गई तो जनसत्ता दल का एक नेता भिड़ गया. उसने साथियों संग मिलकर जुआ खेलते पकड़े गए अपने बेटे को छुड़वाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की और हाथापाई भी हुई. पुलिस टीम ने किसी तरह बचते हुए एक युवक को पकड़ लिया, हालांकि छीनाझपटी में पांच अन्य जुआरी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. पकड़े गए आरोपी को पुलिस थाने ले आई हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पइंसा थाना क्षेत्र के घटमापुर गांव में कई दिनों से शाम को जुआरियों की फड़ लग रही थी. सोमवार शाम मुखबिर की सूचना पर थाने के उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार और गंगाराम सोनकर समेत छह सिपाही बिना वर्दी गांव पहुंचे. पुलिस ने छह जुआरियों को मौके से पकड़ लिया. पुलिस को देखकर भाग रहे गांव के ही एक जनसत्ता दल के नेता के बेटे समेत दो लोगों को भी पकड़ लिया गया.

सभी को पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाने ले जा रही थी. इस बीच घटना की जानकारी नेता को हुई तो वह दर्जनों ग्रामीणों के साथ पहुंचा और गांव के बाहर पुलिस की गाड़ी को रोक लिया. अपने बेटे को नेता ने गाड़ी से नीचे उतारते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. खुद का परिचय देते हुए पुलिस टीम ने समझाने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने हाथापाई शुरू कर दी.

इस बीच मौका पाकर अन्य जुआरी भी भाग निकले. किसी तरह पुलिस ने बचते हुए नेता के बेटे को पकड़ लिया और थाने लेकर आए. आरोपी युवक से पूछताछ कर अन्य उपद्रवियों की जानकारी पुलिस इकट्ठा कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर का कहना है कि पुलिस से कुछ ग्रामीणों ने जुआरियों की धरपकड़ के दौरान अभद्रता की है. एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जांच कर बाकी उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.