कौशांबी: जिले में शनिवार की देर रात प्रशासन ने जनपद न्यायालय के आसपास से प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को गिरवा दिया. जब अधिवक्ता सोमवार को जिला न्यायालय पहुंचे तो चैंबर टूटा देख अधिवक्ता भड़क उठे. नाराज अधिवक्ताओं ने विकास भवन रोड को जाम कर दिया. अधिवक्ताओं ने रोड जाम करते हुए न्यायिक कार्य से बहिष्कार कर दिया है.
अधिवक्ताओं का आरोप है कि प्रशासन ने उन्हें बिना कोई नोटिस जारी किए उनके चेंबर को तोड़ दिया है, जिससे चेंबर में रखा सामान भी खराब हो गया है. साथ ही फाइलें भी गायब हो गई हैं. अधिवक्ताओं की मांग है कि जब तक उन्हें सही स्थान बैठने के लिए नहीं दिया जाता, तब तक वह न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे. अधिवक्ताओं ने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो अधिवक्ता सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- एग्जाम फोबिया' को करें बाय-बाय, दें टेंशन फ्री एग्जाम
अधिवक्ताओं को बिना जानकारी दिए प्रशासन ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए उनके चेंबर को तोड़ दिया है. उनका खुद का चेंबर भी तोड़ा गया है, जबकि वह नगर पंचायत की दुकान पर किराया लेकर अपना चेंबर बनाए हैं.
-लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, पूर्व महामंत्री, बार एसोसिएशन