कौशांबीः जिले में तैनात एक महिला आबकारी इंस्पेक्टर पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है. पीड़ित परिवार कलेक्ट्रेट में इसकी शिकायत करने पहुंचा, जहां जिलाधिकारी के नहीं मिलने पर नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आबकारी इंस्पेक्टर और उनके पति दबंगई के बल पर उनकी भूमि कब्जा कर रहे हैं. सड़क जाम की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर सड़क को खाली कराया.
मामला सिराथू तहसील के कादिलपुर गांव का है, जहां गांव के रोड के किनारे एक बेशकीमती जमीन है. गांव के ही रहने वाले रामचंद्र का आरोप है कि कौशांबी जिले में तैनात महिला आबकारी इंस्पेक्टर अर्चना पांडे और उनके पति राकेश पांडे जबरन उनकी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं. इस जमीन का मुकदमा उप जिलाधिकारी सिराथू के यहां विचाराधीन है इसके बावजूद आबकारी इंस्पेक्टर अर्चना पांडे और उनके पति दबंगई के बल पर जबरन भूमि पर निर्माण करवाकर कब्जा कर रहे हैं.
पीड़ित ने इसकी शिकायत सैनी कोतवाली पुलिस के साथ-साथ उप जिलाधिकारी सिराथू से भी की, लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. इसके बाद 20 अगस्त को वह पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से करने पहुंचे. शाम तक परिवार ने जिलाधिकारी के आने की उम्मीद में कलेक्ट्रेट परिसर में ही इंतजार किया. जब जिलाधिकारी और कोई अन्य अधिकारी पीड़ित परिवार से नहीं मिला तो नाराज पीड़ित परिवार के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
मंझनपुर-प्रयागराज मार्ग पर जाम की सूचना मिलते ही मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया. लोग जिलाधिकारी से मिलने की बाद जाम हटाने की बात करते रहे, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम खुलवाया.